फेस्टिव सीजन में महंगाई से मिलेगी राहत, सरकार ने कर दिए ये इंतजाम इन चीजों के नहीं बढ़ेंगे दाम
Inflation Amid Festive Season: देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में किचन की और फेस्टिव सीजन के दौरान खपत होने वाले खाद्य पदार्थों तेल, आटा और चीनी समेत कई चीजों के दाम नहीं बढ़ेंगे. त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले ही सरकार ने बड़े फैसले किये हैं जिसके चलते इन चीजों के दाम स्थिर रह सकते हैं. सरकार के इस कदम से आम जनता को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
फेस्टिव सीजन में आम जनता को खुशखबरी मिल सकती है. इस दौरान किचन की और खाने-पीने की कई चीजें सस्ती हो सकती हैं. फेस्टिव सीजन में आटा, चावल, दाल, तेल और चीनी की कीमतों में कोई इजाफा नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने इनकी आपूर्ति को पूरा करने और महंगाई कंट्रोल करने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं. सरकार ने इन सामानों के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया है और स्टॉक होल्डिंग लिमिट लगा दी है. इसके अलावा मार्केट में गेहूं, चावल, चना और प्याज को उतारने का फैसला किया है. सरकार के इन सभी फैसलों का फायदा त्योहारों में आम जनता को होगा.
ये भी पढ़ें: आम लोगों को मिल सकती है बड़ी राहत, 5.50 फीसदी रह सकती है खुदरा महंगाई
इन चीजों के नहीं बढ़ेंगे दाम
फेस्टिव सीजन के दौरान चीनी, आटे और तेल की सबसे ज्यादा खपत होती है. ऐसे में इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट और एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आमतौर पर त्योहारों का सीजन आते ही चीनी समेत खाने-पीने की चीजों की कीमतें चरम पर पहुंच जाती हैं, लेकिन इस बार ये कीमतें नहीं बढ़ेंगी. गेहूं का आटा, बेसन, डेयरी आइटम, खाना पकाने का तेल और चीनी की कीमतें स्थिर रहने की उम्मीद है.
चीनी की आपूर्ति पूरी करने के लिए अहम कदम
देश में चीनी की आपूर्ति में कमी आई है, लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि इससे त्योहारी सीजन में दाम पर कोई कमी नहीं आएगी. सरकार चीनी के नए स्टॉक को बाजार में उतार सकती है. दिवाली के दौरान चीनी के दाम में बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है. वहीं, पर्याप्त स्टॉक से आपूर्ति भी मैंटेन रहेगी.
डेयरी प्रोडक्ट भी रह सकते हैं स्थिर
इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पराग मिल्क फूड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अक्षाली शाह ने कहा कि पिछले साल तेज बढ़ोतरी के बाद दूध की कीमतें स्टेबल हो गई हैं. उन्होंने कहा कि त्योहारों के कारण घी, दूध और अन्य डेयरी प्रोडक्ट की खपत ज्यादा होती है ऐसे में इसकी कीमत में कोई बढ़ोतरी देखने की उम्मीद नहीं है.