Tata के साथ Air India की ऊंची उड़ान, एयरबस से 250, बोइंग से लेगी 220 विमान

Tata के साथ Air India की ऊंची उड़ान, एयरबस से 250, बोइंग से लेगी 220 विमान

Tata Group के पास जाते ही Air India ने एविएशन सेक्टर में लंबी छलांग लगाई है. कंपनी ने मंगलवार को पहले Airbus से 250 विमान खरीदने का सौदा किया. वहीं शाम तक अमेरिकी कंपनी Boeing के साथ 220 एयर क्राफ्ट्स को भी खरीदने पर मुहर लगा दी है.

बहुत जल्द एअर इंडिया के पुराने वैभवशाली दिन वापस लौट आएंगे. टाटा समूह ने जब से एअर इंडिया को वापस हासिल किया है, वह लगातार उसकी छवि सुधारने का काम कर रहा है. साथ ही उसकी मंशा एअर इंडिया को भारत की सबसे बड़ी एयरलाइंस बनाने की भी है. तभी तो एअर इंडिया ब्रांड में जहां वह अपनी तमाम एयरलाइंस का विलय कर रहा है. वहीं अब समूह ने एअर इंडिया के लिए एयरबस को 250 और बोइंग को 220 नए एयरक्राफ्ट की सप्लाई का ऑर्डर दिया है.

एअर इंडिया ने मंगलवार को पहले एयरबस के साथ 250 विमान की खरीद का सौदा किया. ये सौदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की मौजूदगी में हुआ. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा और टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन भी शामिल हुए. वहीं शाम तक बोइंग के साथ 220 विमान खरीदने के सौदे पर भी मुहर लग गई. बोइंग के साथ हुई डील को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ‘ऐतिहासिक’ करार दिया है.

बोइंग डील से 44 राज्यों में पैदा होंगी 10 लाख नौकरियां

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान में कहा कि एअर इंडिया और बोइंग की डील एक ‘ऐतिहासिक समझौता’ है. इस खरीद सौदे से अमेरिका के 44 राज्यों में 10 लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी. उसमें भी बड़ी बात ये है कि इन नौकरियों के लिए अधिकतर लोगों को 4 साल की कॉलेज डिग्री की जरूरत नहीं होगी.

बोइंग के साथ 220 एयरक्राफ्ट खरीदने के लिए हुआ सौदा 34 अरब डॉलर का है. इसके अलावा एअर इंडिया के पास बोइंग से 70 विमान और खरीदने का ऑप्शन भी रहेगा. इस तरह ये पूरी डील फिर 45.9 अरब डॉलर की हो जाएगी.

बोइंग के साथ हुई इस डील पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इससे भारत और अमेरिका के बीच संबंध और गहरे होंगे.

एयरबस से एअर इंडिया के पास आएंगे 250 विमान

टाटा ग्रुप की एयरबस के साथ हुई 250 प्लेन की डील में एयरबस के 40 A350 वाइड बॉडी लॉन्ग रेंज विमान आएंगे. जबकि 210 विमान नैरो बॉडी वाले होंगे. इस विमान के दो वर्जन A350-900 और A350-1000 की सप्लाई एअर इंडिया को मिलेगी. ये सौदा 100 अरब डॉलर से अधिक का है.

एयरबस का लंबी रेंज वाला विमान 17,000 किमी तक नॉन स्टॉप उड़ान भर सकता है. वहीं इसमें एक बार में 300 से 410 यात्री सफर कर सकते हैं. नैरो बॉडी प्लेन ऐसे विमान होते हैं, जिनमें सीट के बीच में बस एक गलियारा होता है. वहीं वाइड बॉडी प्लेन में सीट के बीच में एक ज्यादा गलियारे हो सकते हैं.

इतना ही नहीं पिछले महीने एअर इंडिया ने साफ किया था कि वह 40 करोड़ डॉलर खर्च करके अपने सभी पुराने वाइड-बॉडी प्लेन की मरम्मत कराएगा और उनके इंटीरियर को भी बेहतर बनाएगा.