कितनी महंगी पड़ती है इजरायल को फिलिस्तीन से दुश्मनी, हर साल होता है 2 लाख करोड़ खाक
आईएमएफ के अनुसार इजरायल दुनिया की 13वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है जिसका जीडीपी अनुमान 564 बिलियन डॉलर है. जीडीपी के मुकाबले डिफेंस बजट के मामले में इजरायल से आगे कतर है जो अपनी जीडीपी के मुकाबले डिफेंस पर 7 फीसदी खर्च कर देता है.
इजरायल और फिलिस्तीन का यद्ध फिर से चर्चा में है. दोनों ओर से घमासान जारी है. अगर बात इजरायल की करें तो हर साल अपनी कुल जीडीपी का 4 फीसदी से ज्यादा हिस्सा अपने देश की सुरक्षा को मजबूत करने में खर्च कर देता है. इस बात को इस तरह से भी कह सकते हैं कि इजरायल को फिलिस्तीन से दुश्मनी काफी महंगी पड़ती है. जिसका अंदाजा आप बिल्कुल भी नहीं लगा सकते हैं. ताज्जुब की बात तो ये है कि अपनी जीडीपी के मुकाबले डिफेंस बजट पर तो भारत, चीन, रूस और अमेरिका भी खर्च नहीं करते हैं. ऐसे में इजरायल इस मामले में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश है. तो आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इजरायल अपने डिफेंस बजट में कितना खर्च कर देता है.
कितना है इजरायल का डिफेंस बजट?
Stockholm International Peace Research Institute की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल का डिफेंस बजट करीब 2 लाख करोड़ रुपये यानी 23.4 बिलियन डॉलर का है. ताज्जुब की बात तो ये है कि ये बजट इजरायल की कुल जीडीपी 4.5 फीसदी है. जबकि ग्लोबली डिफेंस पर जितना खर्च होता है, उसमें इजरायज की हिस्सेदारी करीब 1 फीसदी रह जाती है. ऐसे में आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर इजरायल को फिलिस्तीन के साथ दुश्मनी कितनी महंगी पड़ रही है. अगर सबकुछ ठीक—ठाक रहे अपने इस बजट को अपने कर्ज को चुकाने में खर्च करें तो इजरायल करीब 7 साल में कर्ज कुक्त भी हो सकता है. खैर यह एक असंभव सी बात है. लेकिन इजरायल के डिफेंस बजट को देखकर आप जरूर चौंक सकते हैं.
दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश
जी हां, डिफेंस बजट के मामले में भले ही इजरायल काफी देशों से पीछे हो, लेकिन जीडीपी के आधार पर डिफेंस पर बजट पर खर्च इजरायल को दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश बनाता है. इस मामले में रूस, अमेरिका, भारत और चीन जैसे बड़े देश भी पीछे है. आईएमएफ के अनुसार इजरायल दुनिया की 13वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है जिसका जीडीपी अनुमान 564 बिलियन डॉलर है. जीडीपी के मुकाबले डिफेंस बजट के मामले में इजरायल से आगे कतर है जो अपनी जीडीपी के मुकाबले डिफेंस पर 7 फीसदी खर्च कर देता है. वहीं सऊदी अरब का सालाना डिफेंस बजट 75 अरब डॉलर है जो जीडीपी के मुकाबले 7.4 फीसदी है. सबसे ऊपर नाम यूक्रेन का देखने को मिल रहा है. जिसका डिफेंस बजट भले ही 44 अरब डॉलर हो, जोकि रूस के साथ वॉर के दौरान बढ़ा है, लेकिन ये बजट जीडीपी के मुकाबले 34 फीसदी ज्यादा है.
रूस, अमेरिका, रूस और भारत का हाल
अगर बात दुनिया की आर्थिक महाशक्तियों की करें तो अमेरिका का कुूल डिफेंस बजट 877 अरब डॉलर है, जोकि उसकी कुल जीडीपी का 3.5 फीसदी है. वहीं रूस डिफेंस बजट पर 86.4 अरब डॉलर खर्च कर देता है. जीडीपी के मुकाबले जो सिर्फ 4.1 फीसदी है. अगर बात भारत की करें तो रिपोर्ट के मुताबिक 81.4 अरब डॉलर का डिफेंस बजट है जो जीडीपी के मुकाबले 2.4 फीसदी है. दुनिया में अमेरिका के जो डिफेंस पर सबसे ज्यादा खर्च करता है वो सिर्फ चीन है जिसका बजट 292 अरब डॉलर है. लेकिन जीडीपी के मुकाबले यह बजट 2 फीसदी भी नहीं है. जी हां, यह आंकड़ा 1.6 फीसदी का ही रह जाता है.