World Cup 2023: इंडियन रेलवे का क्रिकेट फैंस को तोहफा, भारत-पाक मैच के लिए किया खास इंतजाम

World Cup 2023: इंडियन रेलवे का क्रिकेट फैंस को तोहफा, भारत-पाक मैच के लिए किया खास इंतजाम

शनिवार के दिन यानी 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. वन डे वर्ल्ड कप हिस्ट्री में दोनों टीमों के बीच यह 8वां मुकाबला होगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए इंडियन रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं. रेलवे ने इस दिन के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है.

पाकिस्तान की श्रीलंका पर जीत और फिर भारत की अफगानिस्तान पर शानदार जीत के बाद 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले मैच के लिए बज बन चुका है. दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर की होने की उम्मीद की जा रही है. इसी को देखते हुए इंडियन रेलवे ने क्रिकेट फैंस को भी खास तोहफा दे दिया है. वास्तव में शनिवार को होने वाले इस मैच के लिए इंडियन रेलवे ने मुंबई और अहमदाबाद के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान कर दिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इंडियन रेलवे ने किस तरह का ऐलान किया है.

मुंबई से अहमदाबाद तक की स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

132,000 सीटों की कैपेसिटी वाले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को आईसीसी विश्व कप का भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच खेला जाएगा. देश के तमाम हिस्सों से लोग इस मैच को देखने के लिए आएंगे. इंडियन ने मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए खास इंतजाम किया है. इंडियन रेलवे इस खास दिन के लिए मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद तक अतिरिक्त ट्रेनें चलाएंगा. ताकि लोग आराम से मैच देखने के लिए अ हमदाबाद में पहुंच सके.

क्या होंगी ट्रेनों की टाइमिंग

शनिवार को यह मुकाबला दो बजे शुरू होगा. ऐसे में मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन कल यानी 13 अक्टूबर को मिलेनियम सिटी से रवाना होगी और शनिवार सुबह 5.30 बजे अपने अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी. इस बीच, अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन रविवार (15 अक्टूबर) को सुबह 4 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और दोपहर 12.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.

कितना होगा किराया

रेलवे की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, इन ट्रेनों के लिए “स्पेशल किराया” लिया जाएगा. रेलवे के अनुसार ये ट्रेनें भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बड़ा उपहार होंगी. इन विशेष ट्रेनों में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे शामिल हैं और ये दोनों दिशाओं में दादर, बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेंगी.