India-Pakistan का मैच है या ईशा अंबानी की शादी, आखिर क्या है कनेक्शन?

India-Pakistan का मैच है या ईशा अंबानी की शादी, आखिर क्या है कनेक्शन?

आज क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 में भारत-पाकिस्तान का मैच है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है. इस मैच का जुनून ऐसा है कि अहमदाबाद में सड़कें खाली नजर आ रही हैं, तो एयरपोर्ट भरे हुए. हालात ऐसे हैं कि कई लोगों को लग रहा है कि मानो शहर में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी है. क्या है ये पूरा मामला

इंडिया-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच हो और सड़कों पर सन्नाटा ना पसरे. भला ऐसा हो सकता है. अबकी बार तो ये क्रिकेट वर्ल्डकप का मैच है, तो जुनून होना लाजिमी है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मैच को लेकर शहर में हालात ऐसे हैं कि मानों मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी हो. कुछ-कुछ मामलों में ये बात सच भी है, अब क्या है पूरा माजरा? चलिए बताते हैं.

दरअसल इंडिया-पाकिस्तान मैच की वजह से देश के अमीर लोग अहमदाबाद पहुंच रहे हैं और इसके लिए वो प्राइवेट जेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगले 3 दिन के अंदर देश करीब 150 प्राइवेट जेट 4 राउंड अहमदाबाद के लगाने वाले हैं. हालात ये हैं कि अहमदाबाद एयरपोर्ट पर प्राइवेट जेट की पार्किंग का स्पेस भी नहीं बचा है.

इंडिया-पाकिस्तान का मैच या ईशा अंबानी की शादी?

इंडिय-पाकिस्तान के मैच के चलते कई प्राइवेट जेट कंपनियों को अपने प्लेन ऑपरेट करने की परमिशन भी सशर्त मिली है. इस बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से ईटी ने खबर दी है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पार्किंग स्लॉट फुल होने की वजह से अथॉरिटी ने उन्हें मुंबई और सूरत एयरपोर्ट पर अपने प्लेन खड़े करने के लिए कहा है.

इसे भी देखें : India Pakistan Match से 10 सेकंड में 30 लाख रुपए कमाएगा डिज्नी हॉटस्टार, जानिए कैसे?

प्राइवेट जेट ऑपरेट करने वाली कंपनी जेटसेटगो की फाउंडर कनिका टेकरीवाल ने कहा कि इससे पिछली बार प्राइवेट जेट की इतनी डिमांड ईशा अंबानी की शादी के दौरान देखने को मिली थी. तब मुकेश अंबानी की बेटी की शादी में कई रईस पहुंचे थे और उनके आने-जाने के लिए प्राइवेट जेट का इंतजाम किया गया था. उन्होंने कहा कि शनिवार को उनके सारे प्राइवेट जेट अहमदाबाद ही जा रहे हैं.

कनिका टेकरीवाल का कहना है कि रईस और हाई नेटवर्थ वाले लोग दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरू से अहमदाबाद पहुंच रहे हैं. अहमदाबाद में सारे विमान शनिवार को 1 बजे तक लैंड होने हैं, क्योंकि इंडिया पाकिस्तान का मैच 2 बजे से शुरू होने वाला है.