Paytm और PayU को क्यों नहीं मिला Payment Aggregator का लाइसेंस? जानिए वजह
Reserve Bank पेमेंट गेटवे के लाइसेंस के लिए 18 और कंपनियों के आवेदन पर भी विचार कर रहा है. इन कंपनियों में फोनपे और भारतपे शामिल हैं.
Paytm And PayU : भारतीय रिजर्व बैंक ने 32 कंपनियों को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर कारोबार के लिए अनुमति दी है. इन कंपनियों में अमेजन, गूगल और रिलायंस पेमेंट सोल्यूशन जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. इसके अलावा रिजर्व बैंक, पेमेंट गेटवे के लाइसेंस के लिए 18 और कंपनियों के आवेदन पर भी विचार कर रहा है. इन कंपनियों में फोनपे और भारतपे शामिल हैं. हालांकि रिजर्व बैंक ने पेटीएम, फ्रीचार्ज और पेयू के आवेदन को लौटा दिया है.