एलन मस्क ने टेस्ला को लेकर लिया एक बड़ा फैसला और हवा हुए 66 हजार करोड़

एलन मस्क ने टेस्ला को लेकर लिया एक बड़ा फैसला और हवा हुए 66 हजार करोड़

वास्तव में टेस्ला ने 3.50 लाख से ज्यादा गाड़ियों को रिकॉल किया है. जिसकी वजह से टेस्ला के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है और एलन मस्क की नेटवर्थ को भी नुकसान हुआ है.

Elon Musk News : जब से 2023 शुरू हुआ है, तब से नेटवर्थ के लिहाज से एलन मस्क के माहौल थोड़ा ठीक हुआ है. करीब डेढ़ महीनों में एलन मस्क ने अपनी नेटवर्थ में 46 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा कर लिया है. गुरुवार को उन्हें टेस्ला को लेकर एक ऐसा फैसला करना पड़ा जिसकी वजह से उन्हें करीब 66 हजार करोड़ रुपये का झटका लग गया. वास्तव में टेस्ला ने 3.50 लाख से ज्यादा गाड़ियों को रिकॉल किया है. जिसकी वजह से टेस्ला के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है और एलन मस्क की नेटवर्थ को भी नुकसान हुआ है. साल 2023 में ऐसा पहली बार है जब उनकी नेटवर्थ में इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली है.

क्या लिया है फैसला

इलेक्ट्रिक कार मेकर टेस्ला अपने “सेल्फ-ड्राइविंग” बीटा सॉफ़्टवेयर से जुड़े क्रैश रिस्क की वजह से तीन लाख से ज्यादा कारों को रिकॉल कर रही है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी अधिकारियों ने गुरुवार को 362,758 टेस्ला कारों को रिकॉल करने का फैसला किया. अमेरिकी प्राधिकरण के अनुसार, टेस्ला के सिस्टम एरर ड्राइवर के हस्तक्षेप के अभाव में “टक्कर” के जोखिम को बढ़ा सकती है. यूएस नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि ऑटोमेकर को 15 अप्रैल तक एक ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से इस इश्यू को ठीक होने की उम्मीद है.

टेस्ला के शेयरों में बड़ी गिरावट

कारों के रिकॉल की वजह से टेस्ला के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. अमेरिकी इंडेक्स नैस्डैक पर बंद होने के बाद 5.69 फीसदी यानी 12.20 डॉलर की गिरावट के साथ 202.04 डॉलर पर दिखाई दे रहा था. वैसे टेस्ला के शेयरों में बीते एक महीने में बड़ी तेजी देखने को मिली है. टेस्ला के शेयरों में एक महीने में 54 फीसदी का इजाफा हो चुका है. जानकारों की मानें तो एलन मस्क की टेस्ला धीरे—धीरे पटरी पर लौटती हुई दिखाई दे रही है. वास्तव में में जब से टेस्ला के सीईओ ने ट्विटर के नए सीईओ की तलाश के साथ टेस्ला के प्रति गंभीर होना शुरू किया है, तब से टेस्ला के शेयरों में इजाफा देखने को मिलना शुरू हुआ है.

एलन मस्क के नेटवर्थ में बड़ी गिरावट

टेस्ला में एलन मस्क की 13 फीसदी से ज्यादा शेयर होल्डिंग है. ऐसे में अगर टेस्ला के शेयरों में गिरावट आती है तो एलन मस्क की नेटवर्थ में भी असर देखने को मिलता है. टेस्ला के शेयरों में गिरावट की वजह से आज एलन मस्क की नेटवर्थ में 7.92 बिलियन डॉलर यानी करीब 66 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. जिसके बाद एलन मस्क की कुल संपत्ति 183 अरब डॉलर पर आ गई है. वैसे इस साल एलन मस्क की नेटवर्थ में 46.3 अरब डॉलर का इजाफा इजाफा देखने को मिला है.