Share Market Crash: शेयर बाजार में भारी गिरावट, 30 मिनट में 3 लाख करोड़ साफ

Share Market Crash: शेयर बाजार में भारी गिरावट, 30 मिनट में 3 लाख करोड़ साफ

सेंसेक्स में इस दौरान 900 से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. वहीं निफ्टी 17325 अंकों से नीचे आ गया. शेयर बाजार खुलने के आधे घंटे के अंदर ही बाजार निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया.

Share Market: विदेशी बाजारों में गिरावट की वजह से सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन के पहले आधे घंटे में भारतीय शेयर बाजार क्रैश हो गया. सेंसेक्स में इस दौरान 900 से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. वहीं निफ्टी 17325 अंकों से नीचे आ गया. शेयर बाजार खुलने के आधे घंटे के अंदर ही बाजार निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया. वास्तव अमेरिकी बांड यील्ड में इजाफा होने की वजह से डाउ जोंस से लेकर नैस्डैक और एसएंडपी 500 जैसे इंडेक्स डेढ़ फीसदी से लेकर 2 फीसदी तक गिरकर बंद हुए. जिसका असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिला.

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सिर्फ आधे घंटे के कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 900 से ज्यादा की गिरावट के साथ 58,884.98 अंकों पर आ गया. मौजूदा समय यानी 10 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स 750.27 अंकों की गिरावट के साथ 59,056.01 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 212.80 अंकों की गिरावट के साथ 17,376.80 अंकों पर कारोबार कर रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 17,324.35 अंकों पर पहुंचा.

किन शेयरों में गिरावट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर अडानी इंटरप्राइजेज लगातार दूसरे दिन टॉप लूजर पर बना हुआ है. अडानी की इस फ्लैगशिप कंपनी में साढ़े तीन फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं एलटी और अपोलो हॉस्पिटल के शेयर में दो फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. रिलायंस का शेयर भी करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

बाजार निवेशकों को 3 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान

अगर बात निवेशकों के नुकसान की बात करें तो आधे घंटे में 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया. निवेशकों का नुकसान बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा है. जब सेंसेक्स 58,884.98 अंकों पर था तो बीएसई का मार्केट कैप 2,61,21,629.73 करोड़ रुपये पर आ गया था. जबकि एक दिन पहले जब सेंसेक्स बंद हुआ था तो मार्केट कैप 2,64,30,761.61 करोड़ रुपये पर था. इसका मतलब है कि बीएसई का मार्केट कैप में 3,09,131.88 करोड़ रुपये कम हो गया था. यही निवेशकों का नुकसान है.