काम करने की सबसे बढ़िया जगह ये भारतीय कंपनी, बनाती है अगरबत्तियां
2023 में मैन्युफैक्चरिंग में बेस्ट वर्कप्लेस के छठे एडीशन में NRRS को सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया है. एनआरआरएस ने 'ग्रेट प्लेस टू वर्क' असेसमेंट में ज्यादा स्कोर किया है.
अगरबत्तियां बनाने वाले भारत के पॉपुलर ब्रांड एन. रंगा राव एंड संस यानी NRRS Cycle Pure को काम करने की सबसे बढ़िया जगह माना गया है. इस ब्रांड को ‘Great Place to Work‘ ऑर्गेनाइजेशन के तौर पर सर्टिफाई किया गया है. 2023 में मैन्युफैक्चरिंग में बेस्ट वर्कप्लेस के छठे एडीशन में NRRS को इन 5 खूबियों को लिए सर्टिफिाई किया गया है, जिसमें हाई-ट्रस्ट, हाई-परफॉर्मेंस कल्चर क्रेडिबिलिटी, रिस्पेक्ट, निष्पक्षता और प्राइड शामिल है. एनआरआरएस ने ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क’ असेसमेंट में सबसे ज्यादा स्कोर किया है.
Great Place to Work वर्क प्लेस पर ग्लोबल अधिकार है. इसने 1992 से विश्व स्तर पर 100 मिलियन से ज्यादा वरकर्स का सर्वेक्षण किया है और इन जानकारियों का इस्तेमाल ये पहचानने के लिए किया है कि एक सक्सेसफुल वर्क प्लेस क्या होता है.
एनआर ग्रुप के चेयरमेन, गुरु रंगा ने ये कहा
- इंस्टिट्यूट ने तीन दशकों से ज्यादा समय से ऐक्सिलेंट वर्कप्लेस में ग्राउंड ब्रेकिंग रिसर्च की है और 60 से ज्यादा देशों में कॉर्पोरेशन, नॉन प्रोफिट और सरकारी संगठनों में कार्य करता है.
- इस वैश्विक मान्यता पर खुशी जाहिर करते हुए, एनआर ग्रुप के चेयरमेन, गुरु रंगा ने कहा कि “एक ऐसे ऑर्गेनाइजेशन के रूप में जो अपने व्यवहार में वैल्यु और एथिकल है, ये सर्टिफिकेशन हमारी एथिकल प्रैक्टिसेज डेडिकेशन का एक एविडेंस है और वर्क कल्चर को बढ़ाने के लिए समर्पण है जो हर किसी के जीवन में वैल्युएबल है, चाहे फिर वो कर्मचारी हों, ग्राहक हों या हमारे शेयरहोल्डर्स हों. हम कंपनी के फाउंडर्स द्वारा सेट किए गए वीजन की दिशा में काम कर रहे हैं और अपने फ्यूचर के लिए सही काम करने में पूरा विश्वास करते हैं.
- इस सर्टिफिकेशन के बारे में बात करते हुए एन रंगा राव एंड संस प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग पार्टनर अर्जुन रंगा कहते हैं, कि “हम इस सर्टिफिकेशन को हासिल करने में एनआरआरएस में हर किसी के कंट्रीब्यूशन को स्वीकार करते हैं जैसा कि किसी ने सही है कि आशा मानव जाति का सबसे बड़ा इंवेशन है और हम आशा करते हैं कि हम ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े सभी लोगों के जीवन में एक अंतर लाएंगे.
- हम कर्मचारी एक्सपीरियंस पर जोर देना जारी रखते हैं और समझते हैं कि एक सहायक, सहकारी और हाई ट्रस्ट वर्क पलेस को बढ़ावा देकर, हम अपने कर्मचारियों को वो टूल्स दे रहे हैं जिनकी उन्हें अपनी करेंट रोल्स में और अपने करियर के दौरान भी सफल होने की जरूरत है. इस मान्यता को जीतने से हमें विश्वास होता है कि हम बदलाव लाने के सही रास्ते पर हैं.”