टेक कंपनियों ने अब तक छीन लीं 84 हजार नौकरियां, जानिए पूरा मामला

टेक कंपनियों ने अब तक छीन लीं 84 हजार नौकरियां, जानिए पूरा मामला

Wipro ने उन फ्रेशर्स का वेतन आधा कर दिया है जिन्हें मार्च से ज्वॉइन करना था. पहले फ्रेशर्स को 6.5 लाख सालाना पैकेज का ऑफर किया गया था.

IT company Wipro : नौकरियों के बाजार में उथलपुथल मची है. आईटी कंपनियों और टेक स्टार्टअप्स से छंटनी की खबरें थमने का नाम नहीं ले रहीं. एक चौंकाने वाला फैसला दिग्गज आइटी कंपनी विप्रो की ओर से लिया गया. विप्रो ने उन फ्रेशर्स का वेतन आधा कर दिया है जिन्हें मार्च से ज्वाइन करना था. पहले फ्रेशर्स को 6.5 लाख सालाना पैकेज का ऑफर किया गया था लेकिन बाद में मेल भेजकर पैकेज को 3.5 लाख रुपए कर दिया गया.

कर्मचारी भविष्य निधी संगठन यानी EPFO का आंकड़ा बताता है कि दिसंबर के दौरान लगातार तीसरे महीने पहली बार नौकरी लेने वालों का आंकड़ा 10 लाख से नीचे रहा है. दिसंबर में करीब 8 लाख नए रोजगार निकले हैं. इससे पहले नवंबर में यह आंकड़ा 9.3 लाख था. ये हाल केवल भारत में ही नहीं है. जनवरी और फरवरी के दौरान दुनियाभर में टेक कंपनियों में 84 हजार से ज्यादा लोगों की छंटनी हो चुकी है.