Go Air ने पायलट्स को रोकने का निकाला अनोखा तरीका, 1 लाख रुपए एक्स्ट्रा सैलरी देने का किया वादा

Go Air ने पायलट्स को रोकने का निकाला अनोखा तरीका, 1 लाख रुपए एक्स्ट्रा सैलरी देने का किया वादा

कंपनी ने पायलट्स को रोकने के लिए अनोखा तरीका निकाला है. अब कंपनी ने कहा है कि वो पायलटों को रुकने के लिए 1 लाख रुपये एक्स्ट्रा सैलरी देगी.

करीब 1 महीने से गो फर्स्ट एयरलाइन का कामकाज ठप है. कंपनी ने NCLT के सामने दिवालिया होने की जानकारी दी है. जिसके चलते कंपनी के पायलट नौकरी छोड़कर जा रहे हैं. कंपनी पायलट्स को रोकने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रही है. हाल ही में कंपनी ने पायलट्स को रोकने के लिए अनोखा तरीका निकाला है. अब कंपनी ने कहा है कि वो पायलटों को रुकने के लिए 1 लाख रुपये एक्स्ट्रा सैलरी देगी.

गो फर्स्ट एयरलाइन के खिलाफ DGCA और केंद्र सरकार से शिकायत की गई है. शिकायत में कहा गया है कि एयरलाइन का कामकाज महीनेभर से ठप है. उसके पास इतने पैसे तक नहीं है कि वो अपने कर्मचारियों को सैलरी भी दे सके. इसी बीच वो पायलटों को रुकने के लिए 1 लाख रुपये एक्स्ट्रा देने की बात कर रही है. बता दें, एयरलाइन की सभी उड़ाने 30 मई तक रद्द हैं.

ये भी पढ़ें: 30 मई तक गो एयर की सभी फ्लाइट्स रद्द, नहीं भरेगी उड़ान

कंपनी का ये है प्लान

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने पायलटों को रोकने के लिए अनोखा प्लान बनाया है. जिसके मुताबिक कंपनी अपने पायलटों की सैलरी 1 लाख और ऑफिसर्स की सैलरी में 50 हजार की हर महीने बढ़ोतरी करेगी. कंपनी पायलटों की सैलरी में 1 जून से बढ़ोतरी करने का वादा कर रही है. कंपनी का ये ऑफर उन पायलटों के लिए भी है जो गो फर्स्ट एयरलाइन से इस्तीफा दे चुके हैं. अगर वो 15 जून या उससे पहले वापस आते हैं या अपना इस्तीफा कैंसिल करते हैं तो कंपनी उनकी भी सैलरी में 1 लाख की बढ़ोतरी करेगी.

अभी इतनी मिलती है सैलरी

एम्बिशन बॉक्स के मुताबिक, फिलहाल में गो फर्स्ट एयरलाइन के पायलटों को 530,000 सैलरी मिलती है. वहीं, स्पाइसजेट अपने कर्मचारियों को 7,50,000 रुपये सैलरी देती है. बता दें, भारत की एविएशन रेगुलेटरी ने गो फर्स्ट एयरलाइन को 30 दिन का समय अपने रिवाइवल प्लान देने के लिए दिया था. साथ ही ये भी बताने को कहा था कि उनके पास फिलाहल में कितने पायलट्स बचें हैं.

30 मई तक रद्द हैं उड़ानें

बता दें, गो फर्स्ट एयरलाइन ने हाल ही में बताया कि उसकी सभी उड़ानें 30 मई तक कैंसल रहेंगी. जल्द ही कंपनी उन सभी लोगों को रिफंड दे देगी जिन्होंने कंपनी से टिकट कराए होंगे. कंपनी बार-बार यही कह रही है कि वो जल्द उड़ान भरेगी वापसी करेगी.