Middle East से अडानी ग्रुप को मिला 3 अरब डॉलर का लोन? जानें पूरी सच्चाई

Middle East से अडानी ग्रुप को मिला 3 अरब डॉलर का लोन? जानें पूरी सच्चाई

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद यानी 24 जनवरी से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. ग्रुप का तब से लेकर अब तक 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.

Adani Group News: बुधवार से खबरें आ रही थी कि अडानी ग्रुप को मीडिल ईस्ट के सॉवरेन फंड से 3 अरब डॉलर का लोन मिलने जा रहा है. इस खबर को रॉयटर्स की ​ओर से रिपोर्ट किया गया था. जिसके बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में अच्छी तेजी भी देखने को मिली थी. इस बात की जानकारी बांबे स्टॉक एक्सचेंज की ओर से अडानी ग्रुप से मांगी गई थी. उसके बाद अडानी ग्रुप ने इस खबर का खंडन किया है. अडानी ग्रुप ने रॉयटर्स की रिपोर्ट को झूठी और फेक बताया है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट का खंडन

अडानी ग्रुप ने उस रिपोर्ट का खंडन किया है जिसमें दावा किया गया था कि अडानी ग्रुप ने एक सॉवरेन वेल्थ फंड से 3 बिलियन डॉलर का लोन लिया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के कुछ घंटों बाद यह खंडन जारी किया गया है. रिपोर्ट में सूत्रों हवाले से कहा गया था कि कंपनी को मिडिल ईस्ट स्थित सॉवरेन वेल्थ फंड से 3 बिलियन डॉलर का लोन सिक्योर्ड किया है. जबकि इस रिपोर्ट में कोई आधिकारिक बयान नहीं था. उसके बाद ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप ने साफ किया कि रॉयटर्स की रिपोर्ट सच नहीं है. बीएसई ने न्यूज रिपोर्ट के जवाब में अडानी ग्रुप से क्लैरिफिकेशन भी मांगा था.

12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद यानी 24 जनवरी से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. ग्रुप का तब से लेकर अब तक 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि ग्रुप ने स्टॉक में हेरफेर और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया था. पोर्ट-टू-पॉवर ग्रुप ने आरोपों से इनकार किया है. उसके बाद से अडानी भी तेजी से कर्ज चुका रहा है, जिसे कमबैक स्ट्रैटिजी के तौर पर देखा जा रहा है.

क्या थी रॉयटर की रिपोर्ट

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार अडानी ने 3 बिलियन डॉलर का लोन प्राप्त किया है. साथ ही सूत्रों से पता चला कि सॉवरेन वेल्थ फंड से क्रेडिट लाइन को 5 बिलियन डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है. वहीं अडानी ग्रुप मार्च के अंत तक 690 मिलियन से 790 मिलियन डॉलर तक का कर्ज चुकाने की योजना बना रहा है. वहीं तीन दिनों से अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. 28 फरवरी से अब तक अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में 30 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है.