Modified Semicon Programme: सेमीकंडक्टर मामले में वेदांता और फॉक्सकॉन को लगा झटका, केंद्रीय मंत्री बोले दोबारा बताओ प्लान

Modified Semicon Programme: सेमीकंडक्टर मामले में वेदांता और फॉक्सकॉन को लगा झटका, केंद्रीय मंत्री बोले दोबारा बताओ प्लान

कई अमेरिकी कंपनियों ने भारत में अपनी यूनिट लगाने और सेमीकंडक्टर सेक्टर में दावेदारी के लिए इकोसिस्टम डेवलप करने की बात कही है. इसी बीच वेदांता और फॉक्सकॉन को बड़ा झटका लगा है.

सेमीकंडक्टर मामले में फॉक्सकॉन और वेदांता को बड़ा झटका लगा है. सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने के लिए इन कंपनियों को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्लान दोबारा बताने को कहा है. बता दें, प्रधानमंत्री अमेरिकी दौरे पर हैं. ऐसे में अमेरिका और भारत के बीच कई समझौते हुए हैं. उन्हीं में से एक है सेमीकंडक्टर प्लांट.

कई अमेरिकी कंपनियों ने भारत में अपनी यूनिट लगाने और सेमीकंडक्टर सेक्टर में दावेदारी के लिए इकोसिस्टम डेवलप करने की बात कही है. इससे देश में सेमीकंडक्टर क्रांति आना संभव है. ऐसे में अश्विनी वैष्णव की बात से अब वेदांता और फॉक्सकॉन को बड़ा झटका लगा है.

ये भी पढ़ें: मोदी के अमेरिकी दौरे से भारत में आएगी सेमीकंडक्टर क्रांति, इतना बड़ा है प्लान

दिसंबर 2024 तक देश को मिलेगी पहली सेमीकंडक्टर चिप

शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने के लिए वेदांता और फॉक्सकॉन को अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लान दोबारा से बताना होगा. जिसको भारत अपने सेमिकों प्रोग्राम के नए नियमों के मुताबिक चेक करके अप्रूवल देगा.

बता दें, सेमीकॉन इंडिया प्रोग्राम को भारत में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के विकास के लिए 76,000 करोड़ रुपये के ऑउटले के साथ दिसंबर 2021 में कैबिनेट द्वारा मंजूरी दी गई थी. इसी के साथ अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश की पहली सेमीकंडक्टर चिप दिसंबर 2024 तक लॉन्च हो जाएगी.

माइक्रोन टेक्नोलॉजी गुजरात में लगाएगी पहला प्लांट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिकी चिप कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी के CEO संजय मेहरोत्रा के साथ बैठक की और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए कंपनी को भारत में आने का न्योता दिया. कंपनी ने बयान में कहा कि माइक्रोन गुजरात में सेमीकंडक्टर टेस्ट और असेंबली प्लांट लगाएगी और इसके माध्यम से कुल 2.75 अरब डॉलर का निवेश होगा.