Mutual Fund बिजनेस में उतरेगी Bajaj, इन बड़ी-बड़ी कंपनियों को देगी चुनौती
फाइनेंस सेक्टर में काम करने वाली Bajaj Group की Bajaj Finserv बहुत जल्द म्यूचुअल फंड बिजनेस में उतरने जा रही है. इसके लिए उसे मार्केट रेग्युलेटर सेबी से अहम मंजूरी भी मिल गई है.
फाइनेंस सेक्टर की टॉप कंपनियों में से एक Bajaj Finserv अब जल्दी ही लोगों को म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund Schemes) में निवेश करने का भी ऑप्शन देगी. कंपनी म्यूचुअल फंड बिजनेस में एंट्री करने जा रही है. कंपनी को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से इसकी मंजूरी भी मिल चुकी है.
बजाज के म्यूचुअल फंड बिजनेस की इंवेस्टमेंट मैनेजर बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड होगी. इस एसेट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ बजाज फिनसर्व के 8 साल से कॉरपोरेट स्ट्रेटजी ग्रुप हेड गणेश मोहन होंगे.
बजाज लाएगी ये म्यूचुअल फंड स्कीम्स
बजाज फिनसर्व ग्राहकों को कई तरह की म्यूचुअल फंड स्कीम ऑफर करेगी. इसमें इक्विटी म्यूचुअल फंड, डेब्ट या बांड म्यूचुअल फंड और हाइब्रिड म्यूचुअल फंड की स्कीम शामिल होंगी.
बजाज फिनसर्व के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव बजाज का कहना है कि सेबी से म्यूचुअल फंड बिजनेस में उतरने की अनुमति मिलना काफी अहम है. इससे कंपनी को अपने ग्राहकों को वित्तीय समाधान से जुड़ा एक पूरा पैकेज उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी.
म्यूचुअल फंड कंपनियों के लिए बनेगी चुनौती
भारत में कई म्यूचुअल फंड कंपनी काम करती हैं. बजाज फिनसर्व के इस सेगमेंट में एंट्री करने से बाजार में डिस्रप्शन पैदा होगी. बजाज फिनसर्व एचडीएफसी एएमसी, कोटक महिंद्रा एएमसी, फ्रैंकलिन टेम्पल्टन एसेट मैनेजमेंट, रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एसेट मैनेजमेंट और एडेलवाइस एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड जैसी कई बड़ी कंपनियों को चुनौती देगी.
अनुभव और टेक का अनोखा संगम
बजाज फिनसर्व ने म्यूचुअल फंड बिजनेस की जिम्मेदारी इंडस्ट्री के दिग्गजों को सौंपी है. गणेश मोहन, बजाज फिनसर्व से पहले बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप में 16 साल तक काम करने का अनुभव रखते हैं. वहीं कंपनी ने चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर की जिम्मेदारी निमेष चंदन को दी है, जो 22 साल से फाइनेंस सेक्टर में काम कर रहे हैं. वहीं म्यूचुअल फंड सेक्टर में पिछले 17 साल से बने हुए हैं.
वहीं कंपनी का कहना है कि वो एक टेक से चलने वाला सिस्टम बनाएगी. ये मल्टी-अप्रोच के साथ डिजाइन होगा और कई टचप्वॉइंट्स के साथ ग्राहकों को सर्विस देगा. ये एक फ्यूचर रेडी एसेट मैनेजमेंट कंपनी होगी.