ये देखिए गौतम अडानी का आलीशान घर, भूल जाएंगे हिंडनबर्ग की रिपोर्ट

गौतम अडानी जो कि देश के बड़े बिजनेसमैन हैं और उनको हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया बखूबी जानते हैं वहीं दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में भी गौतम अडानी का नाम शामिल है लेकिन कुछ दिनों से उनके शेयर में काफी गिरावट भी देखने को मिल रही थी जिसमें धीरे धीरे से वह अमीर आदमियों की लिस्ट से बाहर होते हुए दिखाई दिए. ऐसे में आज हम आपको उनका घुमाने ले चलते हैं तस्वीरों के जरिए.
- ऐसे में कुछ लोगों का तो यहां तक कहना था कि विदेश के लोग भारत की तरक्की नहीं देख पाते हैं और अडानी को एक साजिश के तहत कमजोर किया जा रहा है वहीं गौतम की जिंदगी भी बेहद ही संघर्ष से भरी रही है. (Feature Image)
- ऐसा भी नहीं है कि गौतम अडानी को यह सब संपत्ति परिवार से मिली हो बल्कि उनका बचपन तो बेहद ही गरीबी में गुजरा है वही गौतम अडानी का परिवार भी बहुत बड़ा है जिसमें उनके साथ भाई-बहन थे और उनके के साथ वह एक छोटे से कमरे में रहा करते थे ऐसे में यदि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 7 साल की आयु में गौतम अडानी के पास आज 137 अरब की संपत्ति है. (File Image)
- वैसे तो फिलहाल एलोन मस्क का नाम ऊपर आता है लेकिन धीरे-धीरे उन्हें भी पीछे छोड़ देते. वही गौतम अडानी ने कुछ समय पहले ही माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स की संपत्ति के मामले में उन को भी पीछे छोड़ दिया था. (File Image)
- गुड़गांव में गांधीनगर हाईवे के पास सरखेज में अडानी का करोड़ों का बंगला है. इसके अलावा कभी चॉल में रहने वाले अडानी का दिल्ली के अल्ट्रा पाॅश एरिया लुटियंस में 400 करोड़ रुपये का एक आलीशान बंगला है. यह बंगला 3.4 एकड़ में फैला है, जिसमें सात बेडरूम, 6 डाइनिंग रूम, एक स्टडी रूम और 7000 स्क्वायर फीट का स्टाफ क्वार्टर बने हैं. दुनियाभर में उनकी कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टी हैं. (File Image)
- एशिया के सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी का कार कलेक्शन भी बहुत ही बड़ा और लग्जरी है. उनके पास दुनिया की सबसे महंगी और ब्रांडेड कारे हैं. बीएमडब्ल्यू सीरीज से लेकर मर्सिडीज, फेरारी और लिमोजीन आदि गाड़िया हैं. (File Image)