Ericsson से निकाले जाएंगे 8500 कर्मचारी, मंदी ने गिराई गाज
टेक्नॉलिजी दिग्गज Ericsson एक दो नहीं पूरे 8500 कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है. यह छंटनी कंपनी के कई देशों के ऑफिसेज में होगी.
टेक कंपनियों में छंटनी थमने का नाम नहीं ले रही है. मंदी के नाम पर अब टेक्नॉलिजी दिग्गज Ericsson एक दो नहीं पूरे 8500 कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है. यह छंटनी कंपनी के कई देशों के ऑफिसेज में होगी. कंपनी ने कर्मचारियों को Memo जारी कर इस की घोषणा कर दी है.
टेलीकॉम उपकरण निर्माता एरिक्सन अपनी लागत में कटौती करने के लिए विश्व स्तर पर 8,500 कर्मचारियों को नोकरी से बाहर करेगी. कंपनी के एक अधिकारी का कहना है कि कर्मचारियों को नोटिस भेज दिया गया है. सोमवार को कंपनी ने स्वीडन में लगभग 1,400 नौकरियों में कटौती करने की योजना की घोषणा की थी.
जबकि प्रौद्योगिकी कंपनियां आर्थिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए हजारों कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर रही हैं, यह दूरसंचार उद्योग को मात देने वाली सबसे बड़ी छंटनी होगी.
प्रबंधित किया जाएगा हेडकाउंट रिडक्शन
मुख्य कार्यकारी अधिकारी बोरजे एकहोम ने कहना है कि जिस तरह से हेडकाउंट रिडक्शन को प्रबंधित किया जाएगा, वह स्थानीय देश अभ्यास के आधार पर अलग होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई देशों में इस सप्ताह हेडकाउंट कटौती को पहले ही सूचित किया जा चुका है.