Adani के शेयरों में क्यों नहीं थम रही गिरावट? एक्सपर्ट्स ने बताई ये वजह

Adani के शेयरों में क्यों नहीं थम रही गिरावट? एक्सपर्ट्स ने बताई ये वजह

अडानी ग्रुप की कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 7 लाख करोड़ रुपए के करीब रह गई है. 24 जनवरी तक अडानी ग्रुप की कंपनियो की कुल मार्केट कैप 19 लाख करोड़ रुपए से ऊपर थी.

Adani Group Share : शेयर बाजार में अडानी ग्रुप की कंपनियों में गिरावट का रुख थमने का नाम नहीं ले रहा. हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद ग्रुप की कंपनियों के शेयर लगातार टूट रहे हैं. 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया था कि ग्रुप की 7 कंपनियों के शेयरों की वैल्युएशन 85 फीसद ज्यादा है और तब से लेकर अबतक ग्रुप की तीन कंपनियों के शेयरों का भाव 80 फीसद तक टूट गया है.

अडानी ग्रीन, अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई है. हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 7 लाख करोड़ रुपए के करीब रह गई है. 24 जनवरी तक अडानी ग्रुप की कंपनियो की कुल मार्केट कैप 19 लाख करोड़ रुपए से ऊपर थी. इस बीच अडानी ग्रुप का पूरा ध्यान बैंकों के कर्ज को लौटाने पर है.