पेट्रोल और डीजल की कीमत में होगा इजाफा! पेट्रोलियम मंत्री ने क्यो दिया ये बयान

पेट्रोल और डीजल की कीमत में होगा इजाफा! पेट्रोलियम मंत्री ने क्यो दिया ये बयान

जब से इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष शुरू हुआ है, तब से ब्रेंट क्रूड तेल की कीमत करीब 6 फीसदी यानी 5 डॉलर प्रति बैरल का इजाफा देखने को मिल चुका है. मौजूदा समय में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 90 डॉलर प्रति बैरल के करीब चल रहे हैं. साथ आज ब्रेंट के दाम में 4 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है.

इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर सरकार की ओर बड़ा बयान आ गया है. सरकार ने साफ कह दिया है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा देखने को मिल सकता है. वास्तव में मिडिल ईस्ट में चल रहे संघर्ष के बाद कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसकी वजह बड़ी वजह कच्चे तेल की अवेलेबिलिटी को लेकर. अगर कच्चे तेल की सप्लाई कम होती है तो कीमतों में इजाफा होना तय है. जिसके बाद सरकार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा करना पड़ सकता है.

हरदीप सिंह पुरी का बड़ा बयान

फ्यूल की कीमतों पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हम तीन चुनौतियों से निपट रहे हैं- उपलब्धता, सामर्थ्य और स्थिरता. फिलहाल हमें उपलब्धता को लेकर चिंता नहीं हैं, क्योंकि जिन देशों से हम कच्चा तेल आयात करते हैं, उनकी संख्या 27 से बढ़कर 39 हो गई है… अगर एक क्षेत्र में समस्या है तो हम दूसरे क्षेत्र से अपनी आपूर्ति प्राप्त कर सकते हैं. जहां तक सामर्थ्य का सवाल है, यह उपलब्धता से जुड़ा है… कीमतें बढ़ सकती हैं यदि बाज़ारों में उपलब्ध तेल की मात्रा अचानक कम हो जाती है. स्थिरता के लिए, हमने हरित ऊर्जा संक्रमण में अपनी स्थिति को कमजोर नहीं होने दिया है.”