भारत में हुए फैसले से सुनक की पत्नी अक्षता की दौलत में जबरदस्त इजाफा

भारत में हुए फैसले से सुनक की पत्नी अक्षता की दौलत में जबरदस्त इजाफा

इंफोसिस में अक्षता मूर्ति की भागेदारी है. उनके पिता नारायण मूर्ति इंफोसिस के फाउंडर हैं. इंफोसिस ने यह भी घोषणा की कि 25 अक्टूबर 2023 इंफोसिस डिविडेंड रिकॉर्ड डेट होगी. अंतरिम डिविडेंड के ऐलान के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति की कुल संपत्ति 2023 में लगभग 138 करोड़ बढ़ने की उम्मीद है.

भारत में एक ऐसा फैसला लिया गया कि रातोंरात बिटिश पीएम ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति सुनक की पत्नी की दौलत में इजाफा हो गया. यह इजाफा 138 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है. सभी के दिमाग में एक ही सवाल आ रहा होगा कि आखिर ये हुआ कैसे? वास्तव में भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस ने 18 रुपये प्रति इक्विटी डिविडेंड का ऐलान किया है.

इंफोसिस में अक्षता मूर्ति की भागेदारी है. उनके पिता नारायण मूर्ति इंफोसिस के फाउंडर हैं. इंफोसिस ने यह भी घोषणा की कि 25 अक्टूबर 2023 इंफोसिस डिविडेंड रिकॉर्ड डेट होगी. अंतरिम डिविडेंड के ऐलान के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति की कुल संपत्ति 2023 में लगभग 138 करोड़ बढ़ने की उम्मीद है.

इंफोसिस के डिविडेंड से अक्षरा मूर्ति की संपत्ति में इजाफा हुआ

अप्रैल से जून 2023 तिमाही के लिए इंफोसिस लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति इंफोसिस के प्रमोटर्स में से एक हैं. भारतीय आईटी प्रमुख के प्रमोटर के रूप में उनके पास 3,89,57,096 इंफोसिस शेयर हैं. इंफोसिस के ये 3,89,57,096 शेयर कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 1.05 फीसदी हैं.जैसा कि इंफोसिस ने प्रति शेयर 18 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है, अक्षता मूर्ति की कुल संपत्ति 70,12,27,728 रुपये या लगभग 70 करोड़ ( 18 x 3,89,57,096) बढ़ गई है.

पहली तिमाही में भी किया था ऐलान

2023 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद, इंफोसिस ने प्रति शेयर 17.50 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था. इस डिविडेंड के बाद जून 2023 में ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति की कुल संपत्ति लगभग 68 करोड़ बढ़ गई थी। इसलिए, इंफोसिस डिविडेंड के कारण, ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति की कुल संपत्ति लगभग 138 करोड़ ( 70 करोड़ रुपये + 68 करोड़ रुपये) बढ़ गई है. हालांकि, अक्षता मूर्ति 18 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड के लिए तभी पात्र होंगी, जब उनके पास 25 अक्टूबर 2023 को इंफोसिस के इतने शेयर बने रहेंगे, जो इंफोसिस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट है.

कंपनी के शेयरों में गिरावट

वहीं दूसरी ओर आज इंफोसिस के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. बीएसई से मिले आंकड़ों के अनुसार इंफोसिस का शेयर आज 2.15 फीसदी की गिरावट के साथ 1433 रुपये पर बंद हुआ है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 1402.10 रुपये के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी पहुंचा था. वैसे एक दिन पहले कंपनी का शेयर 1464.55 रुपये पर बंद हुआ था.