10 हफ्तों में 1.44 लाख करोड़ कम हुई भारत की विदेशी दौलत, जानिये कैसे

10 हफ्तों में 1.44 लाख करोड़ कम हुई भारत की विदेशी दौलत, जानिये कैसे

देश का विदेशी मुद्रा भंडार छह अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 2.17 अरब डॉलर घटकर 584.74 अरब डॉलर रहा. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इससे पिछले सप्ताह देश का कुल मुद्रा भंडार 3.79 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 586.91 अरब डॉलर था.

भारत की विदेशी दौलत में लगातार कमी देखने को मिल रही है. लगातार 10 हफ्तों से भारत का फॉरेक्स रिजर्व कम हो रहा है. इस दौरान विदेशी दौलत में 1.44 लाख करोड़ से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. ताज्जुब की बात तो ये है फॉरेक्स रिजर्व 6 करीब महीने के 6 महीने के लोअर लेवल पर आ चुका है. वास्तव में डॉलर इंडेक्स में इजाफे के वजह से रुपये को आरबीआई संतुलित करने में जुटा हुआ है. जिसकी वजह से अपने भंडार से डॉलर को निकालकर बेच रहा है. साथ ही विदेशी सामान खरीदने के लिए भी भारत को ज्यादा डॉलर खर्च करना पड़ रहा है. यही वजह से लगातार डॉलर में कमी देखने को मिल रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में भारत का फॉरेक्स रिजर्व कितना रह गया है.

देश के फॉरेक्स रिजर्व में गिरावट

देश का विदेशी मुद्रा भंडार छह अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 2.17 अरब डॉलर घटकर 584.74 अरब डॉलर रहा. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इससे पिछले सप्ताह देश का कुल मुद्रा भंडार 3.79 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 586.91 अरब डॉलर था. अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के लाइफ टाइम हाई पर थरा. पिछले साल वैश्विक घटनाक्रम से पैदा हुए दबावों के बीच आरबीआई ने रुपये की विनिमय दर में गिरावट को रोकने के लिए इस पूंजी भंडार का उपयोग किया था जिससे विदेशी मुद्राभंडार में कमी आई.

असेट्स में भी गिरावट

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, छह अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा असेट्स 70.7 करोड़ डॉलर घटकर 519.53 अरब डॉलर रही. डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है.

गोल्ड रिजर्व भी घटा

गोल्ड रिजर्व का मूल्य 1.42 अरब डॉलर घटकर 42.31 अरब डॉलर रहा. आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 1.5 करोड़ डॉलर घटकर 17.92 अरब डॉलर रहा. आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 1.9 करोड़ डॉलर घटकर 4.98 अरब डॉलर रहा.