ये स्टॉक मार्केट को हुआ क्या? इन कंपनियों के शेयरहोल्डर्स ने गंवाए 1.87 लाख करोड़

ये स्टॉक मार्केट को हुआ क्या? इन कंपनियों के शेयरहोल्डर्स ने गंवाए 1.87 लाख करोड़

इन दिनों स्टॉक मार्केट का हाल बहुत बुरा है. इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी गिरावट देखने को मिली है, और बीते सप्ताह तो देश की टॉप-10 कंपनियों का वैल्यूएशन 1.87 लाख करोड़ रुपये गिर गया. जानें सबसे ज्यादा नुकसान में कौन रहा...

देश में स्टॉक मार्केट (Stock Market) इन दिनों हिला हुआ है. बाजार में गिरावट का असर यूं तो सभी कंपनियों पर पड़ा है, लेकिन देश की टॉप-10 कंपनियों के आंकड़ों पर नजर डालें तो बीता हफ्ता उनके लिए बुरा ही रहा है. मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से सेंसेक्स की शीर्ष-10 कंपनियों (Top-10 MCap Companies) में से 9 को नुकसान का सामना करना पड़ा है, और ये कुल गिरावट 1,87,808.26 करोड़ रुपये की है.

एमकैप में गिरावट कंपनियों के शेयर वैल्यू में आई कमी की वजह से दर्ज की जाती है. ऐसे में शेयर की वैल्यू में गिरावट असल में शेयरहोल्डर्स के वैल्यू का नुकसान होता है. पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला Sensex 1,538.64 अंक या 2.52 प्रतिशत नीचे आया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के Nifty 50 में भी 450 अंक से ज्यादा यानी करीब-करीब 2.61 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

सिर्फ ITC के शेयरहोल्डर्स को हुआ फायदा

बाजार में यूं तो गिरावट का रुख रहा, लेकिन आईटीसी के शेयर प्राइस में उछाल देखा गया. इस तरह कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) 2,143.73 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,77,910.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यानी कंपनी के शेयरहोल्डर्स की शेयर वैल्यू में इतने करोड़ का मुनाफा हो गया.

सबसे ज्यादा नुकसान में Reliance, HDFC Bank

सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक और रिलायंस के शेयरहोल्डर्स सबसे ज्यादा नुकसान में रहे. एचडीएफसी बैंक का एमकैप 37,848.16 करोड़ रुपये घटकर 8,86,070.99 करोड़ रुपये रह गया. जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के एमकैप में 36,567.46 करोड़ रुपये की गिरावट आई. यह 16,14,109.66 करोड़ रुपये रह गया.

इन कंपनियों ने भी उठाया बहुत नुकसान

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 36,444.15 करोड़ रुपये के नुकसान से 12,44,095.76 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी का 20,871.15 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,71,365.94 करोड़ रुपये पर आ गया.

आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 15,765.56 करोड़ रुपये घटकर 5,86,154.58 करोड़ रुपये रह गया. वहीं इन्फोसिस के एमकैप में 13,465.86 करोड़ रुपये की कमी आई और ये 6,52,862.70 करोड़ रुपये पर आ गया.

भारती एयरटेल का मार्केट कैपिटलाइजेशन 10,729.2 करोड़ रुपये घटकर 4,22,034.05 करोड़ रुपये रह गया. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का एमकैप 8,879.98 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,64,927.66 करोड़ रुपये पर आ गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 7,236.74 करोड़ रुपये घटकर 5,83,697.21 करोड़ रुपये रह गई.

ये स्टॉक मार्केट को हुआ क्या ?

शेयर बाजार में इस बात को लेकर चिंता है कि मुद्रास्फीति की वजह से अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में और बढ़ोतरी कर सकता है. इसके अलावा विदेशी कोषों की निकासी से भी बाजार की धारणा पर असर पड़ा है. एफपीआई यानी विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक फरवरी महीने में करीब 2300 करोड़ रुपये की निकासी कर चुके हैं. आने वाले हफ्ते में बाजार की चाल इसी से तय होने की उम्मीद है.

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, एसबीआई और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

(भाषा के इनपुट के साथ)