शादी की 25वीं सालगिरह पर छूटा साथ, स्टेज पर डांस कर रहा था कपल; हार्ट अटैक से पति की मौत

बरेली के एक होटल में वसीम नाम के व्यापारी की 25वीं शादी की सालगिरह के जश्न के दौरान अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि वह पत्नी के साथ नाचते हुए अचानक गिर पड़े.
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी की सालगिरह का जश्न अचानक मातम में बदल गया. शहर के एक प्रतिष्ठित होटल फाहम लॉन में वसीम और फरहा की 25वीं शादी की सालगिरह मनाई जा रही थी. परिवार और दोस्तों के साथ यह खास दिन सेलिब्रेट करने के लिए एक भव्य पार्टी का आयोजन किया गया था. डीजे की धुन पर लोग झूम रहे थे, स्टेज पर वसीम और फरहा भी अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे. लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह खुशी का पल अचानक दुख में बदल जाएगा.
दरअसल, गाने की धुन पर झूमते हुए जब वसीम अपनी पत्नी फरहा के साथ स्टेज पर डांस कर रहे थे. तभी अचानक उनकी हताश कर देने वाली गिरावट कैमरे में कैद हो गई. वह अचानक नीचे गिर पड़े और कुछ ही सेकंड में उनकी हालत गंभीर हो गई. परिवार और होटल स्टाफ ने आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
खुशी के माहौल में छा गया मातम
वसीम की अचानक मौत से जश्न का माहौल मातम में बदल गया. परिवार, दोस्त और रिश्तेदार जो कुछ मिनट पहले खुशियां मना रहे थे, उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. उनकी पत्नी फरहा बदहवास हो गईं और बार-बार बेहोश हो रहीं थीं. वसीम बरेली में एक व्यापारी थे, जबकि उनकी पत्नी फरहा एक निजी स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं. वह दोनों इस खास मौके को यादगार बनाना चाहते थे. इसलिए बड़े धूमधाम से अपनी शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे. पार्टी में बड़ी संख्या में रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे, जो उनकी खुशी में शामिल होने आए थे.
यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें वसीम को अपनी पत्नी के साथ खुशी-खुशी डांस करते देखा जा सकता है. लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वह स्टेज पर गिर गए. इस हृदयविदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया.
बढ़ते हार्ट अटैक के मामले?
यह घटना बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों की ओर इशारा करती है. डॉक्टरों का कहना है कि तनाव, खानपान और जीवनशैली की वजह से युवाओं में भी हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता जा रहा है. डांस और भारी एक्साइटमेंट के दौरान अधिक एड्रेनालिन हार्मोन रिलीज होता है, जिससे दिल की धड़कन अनियंत्रित हो सकती है और इससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. वसीम की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. शादी की सालगिरह पर यह हादसा इतना अप्रत्याशित था कि किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि जो व्यक्ति कुछ सेकंड पहले डांस कर रहा था, वह अब इस दुनिया में नहीं रहा.
अचानक हार्ट अटैक से बचाव कैसे करें?
विशेषज्ञों के मुताबिक, हार्ट अटैक से बचाव के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित आहार, व्यायाम और तनाव से दूर रहना जरूरी है. यदि किसी को नाचते-गाते या किसी भी गतिविधि के दौरान सीने में दर्द, घबराहट, या सांस लेने में तकलीफ महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.