मुंबई के डोंगरी में घुसे आतंकवादी, पुलिस कंट्रोल रूम में आया अज्ञात फोन, मचा हड़कंप

मुंबई के डोंगरी में घुसे आतंकवादी, पुलिस कंट्रोल रूम में आया अज्ञात फोन, मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल करके बताया कि हथियारों से लैस कुछ आतंकवादी डोंगरी इलाके में घुस आए हैं और उन्हें मदद की जरूरत है. इस कॉल के आते ही पुलिस ने जब जांच शुरू की तो हॉक्स कॉल निकली.

मुंबई के पुलिस कंट्रोल रूम में शुक्रवार को आए एक धमकी भरा कॉल से हड़कंप मच गया. इसके तत्काल बाद पुलिस जांच में जुट गई. जानकारी के मुताबिक एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल करके बताया कि हथियारों से लैस कुछ आतंकवादी डोंगरी इलाके में घुस आए हैं और उन्हें मदद की जरूरत है.

इस कॉल के आते ही पुलिस ने जब जांच शुरू की तो हॉक्स कॉल निकली. पुलिस ने धमकी भरा कॉल करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम नजरुल शेख है.

दरअसल पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करने वाले ने बताया कि हथियारों से लैस कुछ आतंकवादी मुंबई के डोंगरी इलाके में घुस गए हैं और उन्हें पुलिस की मदद की जरूरत है. इसके तुरंत बाद पुलिसकर्मी जांच में जुट गए. जांच के बाद यह कॉल फर्जी निकला. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी नजरुल शेख को गिरफ्तार किया है.