UP: गोंडा में बनी ‘गोल्डन गुजिया’, कीमत 50 हजार रुपए किलो; देखने वाले भी हैरान

गोंडा जिले में एक मिठाई की दुकान पर 50,000 रुपये प्रति किलो की 'गोल्डन गुजिया' चर्चा का विषय बनी हुई है. यह गुजिया सोने के वर्क और ड्राई फ्रूट्स से सजी है और एक पीस की कीमत 1300 रुपये है.
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक मिठाई की दुकान पर गोल्डन गुजिया इन दिनों चर्चा में है. गोल्डन गुजिया 50 हजार रुपए किलो की कीमत पर मिल रही है. एक पीस की बात करें तो उसकी कीमत 13 सौ रुपए बताई जा रही है. इस गुजिया को देखने के लिए मिठाई की दुकान पर लोग आ रहे हैं. वहीं गुजिया को एक पीस की पैकिंग सुंदर तरीके से करके दी जा रही है. गुजिया को उसी प्रकार से पैक किया जा रहा है जैसे सोने की दुकान पर अंगूठी को पैक करके दिया जाता है. उसी प्रकार इस मिठाई की दुकान पर भी एक गुजिया पैकिंग में दी जा रही है.
वहीं अगर आप किलो में लेना चाहे तो गुजिया 50 हजार रुपए किलो मिल रही है. दुकानदार ने बताया कि इस बार उन्होंने गोल्डन गुजिया बनवाया है. जिसकी कीमत 50 हजार किलो है. एक पीस कि बात करें तो 1300 रुपया है. गुजिया सोने के वर्क के साथ ड्राईफ्रूट से बनी हुई है. जिसको देखने के लिए लोग आ रहे हैं.
50 हजार रुपए है एक किलो की कीमत
वहीं फूड विभाग की टीम आई थी और इसका भौतिक निरीक्षण किया है. सैंपलिंग में ज्यादा मिठाई की आवश्यकता थी तो स्टार्ट में न होने की वजह से इस मिठाई की सैंपलिंग नहीं हो पाई.वहीं जब इस बारे में खाद्य औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि खाद्य विभाग को जानकारी मिली थी. गोंडा में गोरी स्वीट नाम के दुकान पर 50 हजार रुपए किलो गुजिया की बिक्री हो रही है.
एक गुजिया की कीमत 1300 रुपए
सीएफएसओ संजय सिंह की अगुवाई में खाद्य रशद विभाग की टीम गई थी और मौके पर देखा कि 50 हजार रुपए किलो की गुजिया बिक रही थी. एक पीस की कीमत 1300 थी. क्योंकि स्टॉक गुजिया का काम था, इसलिए उसकी सैंपलिंग नहीं की है. उसका भौतिक सत्यापन कर किया गया.