मांझी का फोन बंद, MLA पहुंच से बाहर, तेजस्वी के घर पुलिस…बिहार में खेला होगा, लेकिन किसके साथ?
बिहार में नीतीश सरकार का आज फ्लोर टेस्ट है. इससे पहले यहां सियासी हलचल तेज हो गई है. बीजेपी, आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस, लेफ्ट और हम पार्टी ने अपने-अपने विधायकों की तगड़ी बाड़ेबंदी की है. तेजस्वी आवास पर रविवार शाम से गहमागहमी रही. देर रात, पटना पुलिस की एक टीम पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंची, जहां आरजेडी के 79 विधायक और तीन वामपंथी दलों के 16 विधायक शनिवार से यहां मौजूद हैं.
बिहार की सियासत में आज का दिन बेहद खास है. आज बजट सत्र के दौरान नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है. वहीं इससे पहले बिहार में विधायकों के टूटने की खबरों से सियासी माहोल गर्म हो गया. एक तरफ आरजेडी-कांग्रेस और दूसरी तरफ जेडीयू-बीजेपी की ओर से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. इसी बीच आधी रात को आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर पुलिस दोबारा पहुंची. साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने सभी विधायकों से संपर्क होने का दावा किया.
बत दे कि सूत्रों के हवाले से खबर यह भी कि जीतनराम मांझी का फोन भी बंद आ रहा है. इसके अलावा खबर आई थी कि जेडीयू विधायक दल की बैठक में 6 विधायक नहीं पहुंचे. अब नीतीश कुमार के साथ जरूरी मीटिंग में ये क्यों नहीं पहुंचे यह भी अपने आप में सवाल खड़े करता है. दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के सभी विधायकों को अपने आवास पर ही रोक लिया. आवास पर ही विधायकों के रहने, खाने-पीने और सोने की व्यवस्था की गई है. ऐसे में वहां भारी पुलिस बल पहुंचने से हलचल तेज हो गई है.
आरजेडी ने पुलिस पर लगाया आरोप
तेजस्वी यादव के आवास पर पुलिस बल पहुंचने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने ट्वीट किया. इसमें लिखा कि नीतीश कुमार ने हजारों की संख्या में पुलिस भेजकर तेजस्वी यादव के आवास को चारों तरफ से घेर लिया है. वे किसी भी बहाने से आवास के अंदर घुसना चाहते हैं और विधायकों के साथ अप्रिय घटना करना चाहते हैं.
नीतीश कुमार और पुलिस की करतूतें बिहार की जनता देख रही है. याद रखें, हम डरने और झुकने वालों में से नहीं हैं. यह विचारधारा की लड़ाई है, हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी. क्योंकि बिहार की न्यायप्रिय जनता इस पुलिसिया दमन का विरोध करेगी. जय बिहार! जय हिंद.
कोई भी विधायक पहुंच से बाहर नहीं: शाहनवाज हुसैन
वहीं दूसरी तरफ विधायकों से संपर्क न हो पाने के सवाल पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अगर आप (तेजस्वी यादव) विधायकों का अपहरण करेंगे और कोई विधायक का रिश्तेदार शिकायत दर्ज कराएगा, तो पुलिस जरूर आएगी. अगर आप (तेजस्वी यादव) किसी भी विधायक को अपने घर में बांध कर रखेंगे. पुलिस निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी. इसलिए वे (पुलिस) अपना काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस केवल भ्रम फैला रहे हैं. जेडीयू और बीजेपी मिलकर विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. कोई भी (विधायक) बाहर नहीं है. केवल भ्रम फैलाया जा रहा है. एनडीए के सभी विधायक एक साथ हैं. आरजेडी और कांग्रेस में गायब लोगों को सोचना चाहिए.