ट्रिपल ‘F’ गोल्ड निवेशकों की नैया लगाएगा पार, धनतेरस पर सोना होगा 60 हजार!

ट्रिपल ‘F’ गोल्ड निवेशकों की नैया लगाएगा पार, धनतेरस पर सोना होगा 60 हजार!

इजरायल हमास के दौरान गोल्ड की कीमत में भारतीय वायदा बाजार में करीब एक हजार रुपये का इजाफा देखने को मिल चुका है. साथ ही कुछ दिनों में नवरात्र शुरू होने वाले हैं. वहीं फेड की ओर ब्याज दरों में लांग पॉज का स्ट्रांग मैसेज मिलने के संकेत मिले हैं. जिसकी वजह से गोल्ड की कीमत में इजाफा देखने को मिल सकता है.

पितृपक्ष खत्म होने वाले हैं. उसके बाद दिवाली या यूं कहें कि छठ पूजा तक करीब 40 दिनों तक फेस्टिव सीजन अपने पीक पर होगा. ऐसे में गोल्ड की डिमांड में इजाफा होगा. डिमांड में तेजी देखने को मिलेगी तो गोल्ड की कीमत में भी तेजी देखने को मिलेगी. जी हां, मौजूदा समय में गोल्ड की कीमतों को तीन ‘एफ’ सपोर्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वास्तव में ये तीन एफ वर्ड और कोई बल्कि फेड, फेस्टिव और फियर हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि फेड की ओर से ब्याज दरों में इजाफा नहीं होगा, जिसकी उम्मीद थी. जिससे डॉलर इंडेक्स नीचे आएगा और गोल्ड को सपोर्ट मिलेगा.

वहीं दूसरा एफ है फेस्टिवल है. 15 तारीख से नवरात्र शुरू हो जाएंगे और अगले 40 दिन इस फेस्टिव सीजन के काफी अहम होने वाले हैं. डिमांड में इजाफा होगा और दाम में तेजी देखने को मिलेगी. तीसरा एफ फियर से जुड़ा हुआ है. वास्तव में मौजूदा समय में जिस तरह का जियो पॉलिटिकल टेंशन वाला माहौल है, उससे निवेशकों में डर का माहौल बना हुआ. जिसकी वजह से निवेशकों ने सेफ हैवन की ओर मूव करना शुरू कर दिया है. कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. आइए इस ट्रिपल एफ बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं…

जियो पॉलिटिकल टेंशन का ‘फियर’

इजरायल और हमास के बीच वॉर ने दुनिया के जियो पॉलिटिकल माहौल को बिगाड़ दिया है. जहां एक ओर इजरायल है तो दूसरी ओर सऊदी अरब और ईरान आकर खड़े हो गए हैं. अमेरिका की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन यूएस का झुकाव हमेशा इजरायल की ओर रहा है. जिसकी वजह से दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट आई और निवेशकों ने अपना पैसा सेफ हैवन की ओर डालना शुरू कर दिया. बीते चार दिनों से गोल्ड की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. अनुमान के अनुसार इजरायल—हमास की वजह से गोल्ड की कीमत में 2 से 3 हजार रुपये का इजाफा देखने को मिल सकता है.

फेड के फैसले का असर

यूएस सेंट्रल बैंक की अगली बैठक 31 अक्टूबर से एक नवंबर के बीच होगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मीटिंग में ब्याज दरों में इजाफे पर ब्रेक लगा दिया जाए. इससे पहले भी फेड ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था, लेकिन अपना रुख थोड़ हॉकिश रखा था. इस बार फेड की ओर से भविष्य को लेकर साफ संकेत मिले. जिसकी वजह से डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल सकती है. डॉलर इंडेक्स में गिरावट गोल्ड को सपोर्ट करेगा और सोने के दाम में तेजी देखने को मिलेगी. बीते कुछ दिनों में डॉलर इंडेक्स 108 से 105 पर आ चुका है. जिसके आने वाले दिनों में 102 के आसपास आने की उम्मीद है.

भारत में फेस्टिवल सीजन

भारत में पितृ पक्ष 14 अक्टूबर को खत्म हो जाएगा त्. 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो जाएंगे. इस दौरान गोल्ड की डिमांड से सबसे ज्यादा होती है. डिमांड में इजाफा होने से गोल्ड स्पॉट के दाम में इजाफा हो जाता है. ये फेस्टिव सीजन सिर्फ दिपावली तक ही नहीं रहता है. उसके बाद भाई दूज और छठ पूजा तक जाता है. इस दौरान गोल्ड की खरीदारी में तेजी देखने को मिलती है. वहीं गोल्ड रिटेलर्स की ओर से इस दौरान काफी आॅफर्स भी निकालते हैं. साथ ही कई लोग इंवेस्टमेंट के लिए भी फेस्टिवल माहौल का फायदा उठाते हैं.

गोल्ड के दाम जा सकते हैं 60 हजार के पार

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार फेड, फेस्टिवल और जियो पॉलिटिकल टेंशन का फियर गोल्ड की कीमत को 60 हजार रुपये के पार लेकर जा सकता है. करीब तीन महीने पहले गोल्ड के दाम 60 हजार रुपये के आसपास थे, जो 57600 रुपये पर आ गए हैं. वो भी तब जब कुछ दिनों से गोल्ड के दाम में इजाफा देखने को मिला है. इसका मतलब है कि गोल्ड प्राइस बीते तीन महीनों में 2400 रुपये तक सस्ता हुआ है. जबकि बीते एक हफ्ते में गोल्ड के दाम में 1000 रुपये का इजाफा देखने को मिल चुका है. ये असर इजरायल—हमास वॉर का है.

मौजूदा समय में गोल्ड की कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमत में बुधवार को इजाफा देखने को मिल रहा है. दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर गोल्ड प्राइस 99 रुपये प्रति दस ग्राम के इजाफे के साथ 57,728 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान गोल्ड की कीमत 57,771 रुपये प्रति दस ग्राम पर भी पहुंचा. वैसे एक दिन पहले गोल्ड के दाम 57,629 रुपये पर बंद हुए थे और आज सुबह फ्लैट 57,619 रुपये प्रति दस ग्राम पर ओपन हुए थे.