World Cup में फूड डिलिवरी कंपनी ने बनाया रिकॉर्ड, एक हफ्ते में कमाए 7100 करोड़

World Cup में फूड डिलिवरी कंपनी ने बनाया रिकॉर्ड, एक हफ्ते में कमाए 7100 करोड़

वर्ल्ड कप स्टॉक्स में आज अच्छी तेजी देखने को मिली है. खास बात तो ये है कि वर्ल्ड कप शुरू होने के बाद से 8 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. कंपनी की वैल्यूएशन में 7100 करोड़ रुपये से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है. आइए आपको भी इसके बारे में बताते हैं.

वर्ल्ड कप के दौरान फूड डिलिवरी कंपनी जोमाटो के शेयरों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. जब से क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू हुआ है, तब से अब तक जोमाटो के शेयरों 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर 52 हफ्तों के हाई पर भी पहुंच गए. जानकारों की मानें जोमाटो के शेयरों में और ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है. कंपनी के शेयर आने वाले दिनों में और 8 फीसदी तेज भाग सकते हैं. वास्तव में वर्ल्ड कप के दौरान फूड डिलिवरी की डिमांड में इजाफा देखने को मिल रहा है. खासकर उन मैचों में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है, जिस दिन भारत के मैच हैं.

जोमाटो के शेयरों में इजाफा आइए

आज जोमाटो के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार बांबे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 3.15 मिनट पर 2.50 फीसदी की तेजी के साथ 108.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वैसे कंपनी का शेयर मामूजलली तेजी के साथ 106.90 रुपये पर ओपन हुआ था और एक दिन पहले कंपनी का शेयर 106.10 रुपये पर बंद हुआ था. जानकारों की मानें तो कंपनी का शेयर आने वाले सालों में रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच सकता है.

52 हफ्तों के हाई पर पहुंचा जोमाटो का शेयर

मौजूदा तेजी के साथ जोमोटो का शेयर 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया. बांबे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर बाजार खेलने के 56 मिनट के बाद यानी सुबह 10 बजकर 11 मिनट पर 109.05 रुपये पर आ गया. जोकिे 52 हफ्तों का हाई है. वैसे कंपनी का 52 हफ्तों का लो 44.35 रुपये है, जो 25 जनवरी को देखने को मिला था. तब से कंपनी के शेयर में निवेशकों को 146 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.

कंपनी को हुआ 7100 करोड़ से ज्यादा का फायदा

जब से वर्ल्ड कप स्टार्ट हुआ है कंपनी की वैल्यूएशन में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. 5 से 11 अक्टूबर के बीच 5 कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयरों में 8 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है और कंपनी की वैल्यूएशन में 7,142 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है. 4 अक्टूबर के दिन जब बाजार बंद हुआ था तो कंपनी का शेयर 100 रुपये के लेवल पर था. तब कंपनी का मार्केट कैप 86,689.79 करोड़ रुपये था. आज जब कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के हाई पर गया तो कंपनी का मार्केट कैप 93,831.48 करोड़ रुपये पर आ गया है. जानकारों की मानें तो अगले कुछ दिनों में कंपनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये के पार जा सकता है.