Adani और SBI के दम पर गरजा शेयर बाजार, देखने को मिली साल की सबसे बड़ी तेजी
अडानी इंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट के शेयरों में 10 से 15 फीसदी का इजाफा देखने को मिली और एसबीआई के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.
Share Market News : लगातार विदेशी निवेशकों बिकवाली के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. यह तेजी Adani Group के शेयरों और SBI के शेयरों में इजाफे की वजह से देखने को मिली है. अडानी इंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट के शेयरों में 10 से 15 फीसदी का इजाफा देखने को मिली और एसबीआई के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. जिसकी वजह से सेंसेक्स करीब 900 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर निफ्टी डेढ़ फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ है. आज की तेजी की वजह से निवेशकों को 3.30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा फायदा हुआ है.
शेयर बाजार तेजी के साथ बंद
शेयर बाजार आज अच्छी तेजी के साथ बंद हुए. आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 899.62 अंकों की तेजी के साथ 59,808.97 अंकों पर बंद हुआ. वैसे सेंसेक्स आज 59,967.04 अंकों के लेवल पर भी पहुंचा. वैसे एक दिन पहले सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी डेढ़ फीसदी से ज्यादा यानी 272.45 अंकों की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद निफ्टी 17,594.35 अंकों पर बंद हुआ.
अडानी के शेयरों का जलवा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर अडानी के शेयरों का जलवा देखने को मिला. अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में करीब 17 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं अडानी पोर्ट एंड एसईजेड के शेयरों में करीब 10 फीसदी की तेजी आई और कंपनी का शेयर 683.7 रुपये पर बंद हुआ. वहीं एसबीआई के शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ. भारती एयरटेल के शेयर 3.28 फीसदी और एसबीआई लाइफ के शेयरों में 2.80 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
बाजार निवेशकों की हुई चांदी
शेयर बाजार में तेजी की वजह से शेयर बाजार निवेशकों को मोटा फायदा हुआ है. वास्तव में निवेशकों का फायदा बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ है. गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट की वजह मार्केट कैप 2,59,99,044.52 करोड़ रुपये पर आ गया है. वहीं आज शेयर बाजार में तेजी की वजह से बीएसई का मार्केट कैप 2,63,30,793.01 करोड़ रुपये पर आ गया. ऐसे में बीएसई के मार्केट कैप में 3,31,748.49 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला. यही निवेशकों का फायदा है.