”हमको कुछ नहीं पता, हमारे पैसे भी डूबे” शेयर बाजार के बारे में बोले अरशद वारसी

”हमको कुछ नहीं पता, हमारे पैसे भी डूबे” शेयर बाजार के बारे में बोले अरशद वारसी

अरशद वारसी ने सेबी के शेयर बाजार से पाबंदी लगाने के बाद ट्वीट करके उस पर सफाई दी है. गुरुवार को शेयर मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने एक्टर और उनकी पत्नी Maria Goretti पर सिक्योरिटीज मार्केट में प्रतिबंध लगा दिया था.

बॉलीवुड स्टार अरशद वारसी ने सेबी के शेयर बाजार से पाबंदी लगाने के बाद ट्वीट करके उस पर सफाई दी है. गुरुवार को शेयर मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने एक्टर और उनकी पत्नी Maria Goretti पर सिक्योरिटीज मार्केट में प्रतिबंध लगा दिया था. अरशद वारसी को मुन्ना भाई एमबीबीएस, गोलमाल और इश्किया जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है.

सेबी ने क्यों लगाया था बैन?

गुरुवार को, सेबी ने अरशद-मारिया और 45 अन्य इकाइयों पर सिक्योरिटीज मार्केट में बैन लगा दिया था. सेबी ने इन पर शेयरों की कीमतों में हेरफेर और यूट्यूब चैनल पर गुमराह करने वाली वीडियो को अपलोड करने का आरोप है. यूट्यूबर मनीष मिश्रा और साधना ब्रॉडकास्ट प्रमोटर्स श्रेया गुप्ता, गौरव गुप्ता, सौरभ गुप्ता, पूजा अग्रवाल और वरुण मेडिया भी ब्रांडेड इकाइयों का हिस्सा रह चुके हैं.

अंतरिम आदेश में कहा गया था कि अभिनेता और उनकी पत्नी के साथ मिलाकर अपने निवेश के जरिए 66.99 लाख रुपये का मुनाफा कमाया है. उन्हें कैपिटल मार्केट्स रेगुलेटर ने वॉल्यूम क्रिएटर्स के तौर पर क्लासिफाई किया है. जहां वारसी ने 29.43 लाख रुपये कमाए थे. वहीं, Goretti को 37.56 लाख रुपये की कमाई हुई है.

अभिनेता ने ट्वीट में क्या कहा?

अपनी तरफ की कहानी को बताते हुए 54 साल के वारसी ने कहा कि उन्हें और उनकी पत्नी को समझ नहीं है कि शेयर बाजार कैसे काम करता है, क्योंकि इस बात के बारे में उनकी जानकारी शून्य है. अपने ट्वीट में, वारसी ने कहा कि उन्होंने प्रमोटर्स के साथ निवेश करने से पहले सलाह ली थी और उन्होंने अपने मेहनत से कमाए गए पैसे को गंवा दिया.

अभिनेता ने ट्वीट में कहा कि कृप्या जो सब चीजें आप खबरों में पढ़ते हैं, उन पर विश्वास न करें. उन्होंने कहा कि मारिया और मेरी शेयरों के बारे में जानकारी शून्य है और हमने बहुक से अन्य लोगों की तरह सलाह ली और शारदा में निवेश किया और अपने मेहनत से कमाए गए सभी पैसे को खो दिया.