हांगकांग-सिंगापुर के बाद लंदन चले Adani, रोडशो कर जुटाएंगे पैसा!
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद लगातार मुश्किलों का सामना कर रहा अडानी समूह अब पैसे जुटाने विदेश जा रहा है. हांगकांग और सिंगापुर के बाद अब समूह लंदन, दुबई और अमेरिका के कई शहरों में रोडशो करने वाला है.
अडानी समूह (Adani Group) इन दिनों बड़े पैमाने पर साख के संकट से जूझ रहा है. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट (Hindenburg Research Report) आने के बाद से अडानी ग्रुप की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. गौतम अडानी (Gautam Adani) के ग्रुप ने लंदन, दुबई और अमेरिका से पैसे जुटाने का प्लान बनाया है. इसका दूसरा मकसद निवेशकों का भरोसा फिर से जीतना भी है.
हाल में अडानी ग्रुप ने हांगकांग और सिंगापुर में फिक्स्ड इनकम रोडशो किए थे. अब इसी तरह के रोडशो वो मार्च के महीने में लंदन, दुबई और अमेरिका के कई शहरों में करने जा रहा है.
पहुंचेगे बड़े-बड़े अधिकारी
एजेंसी की खबर के मुताबिक अडानी ग्रुप ये रोडशो 7 से 15 मार्च के बीच में करेगी. इसमें कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जुगेशिंदर सिंह के भी शामिल होने की संभावना है. हालांकि इसे लेकर अडानी समूह की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
अडानी समूह ने हाल में सिंगापुर और हांगकांग में 3 दिन का रोडशो किया था. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में अडानी समूह पर अपने शेयर्स की कीमत बढ़ा-चढ़ा कर दिखाने और अकाउंटिंग फ्रॉड करने के आरोप लगाए गए हैं. इसके बाद से समूह के शेयर में भारी गिरावट देखी गई है, जबकि समूह के लिए साख का संकट भी पैदा हुआ है.
बेच दी 15,000 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी
अडानी समूह की कंपनियों के शेयर में शुक्रवार को तेजी देखी गई. इसकी वजह अडानी ग्रुप का अपनी 4 लिस्टेड कंपनियों में अल्पांश हिस्सेदारी बेचना है.
गौतम अडानी के अडानी समूह ने अमेरिका की GQG Partners को चार लिस्टेड कंपनियों में अल्पांश हिस्सेदारी बेची है. ये सौदा 15,446 करोड़ रुपये का है. समूह ने अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर्स बेचे हैं.
अडानी समूह के 15,446 करोड़ रुपये का ये सौदा करने के बाद अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर्स में 13 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई. इसके अलावा अडानी विल्मर के शेयर 5 प्रतिशत चढे़, जबकि अडानी पोर्ट्स में भी 8 प्रतिशत की बढ़त रही.