क्यों समय से पहले सबका कर्ज लौटा रहे हैं अडानी? 4 दिन में कर दिया काम तमाम
24 जनवरी से जो तूफान अडानी ग्रुप पर आया था उसे अडानी ग्रुप एक एक कर निपटाता जा रहा है. सबसे पहले अडानी ग्रुप में निवेशकों को 18000 करोड़ एडवांस में लौटाने का वादा किया.
हिंडनबर्ग के तूफान से अडानी जल्द से जल्द बाहर निकलने का हर वो प्रयास कर रहे हैं जिनसे बाजार और निवेशकों पर उनका भरोसा कायम हो सके. अडानी के समय से पहले पैसा लौटाने का असर उनके शेयरों पर भी दिखना शुरू हो गया है. बीते 4 दिनों में अडानी ने निवेशकों, विदेशी बैकों और देसी बैकों को पैसा लौटाने का काम तेज कर दिया है.
ताजा घटनाक्रम में एक तरफ जहां ससंद में हर दिन अडानी मामले पर हंगामा हो रहा है वहीं अडानी एक पक्के कारोबारी की तरह अपने शेयरों को उठाने में लगे हैं, सोमवार से अबतक अडानी ने करीब 27000 करोड़ रकम एडवांस में लौटाने का वादा कर ये साबित कर दिया है कि अडानी भरोसे का दूसरा नाम है.
27000 करोड़ का हिसाब
- 24 जनवरी से जो तूफान अडानी ग्रुप पर आया था उसे अडानी ग्रुप एक एक कर निपटाता जा रहा है. सबसे पहले अडानी ग्रुप में निवेशकों को 18000 करोड़ एडवांस में लौटाने का वादा किया और सुबह का वादा शाम होते होते निभा भी दिया. अडानी के इस कदम से निवेशक और अडानी के शेयर दोनों झूम उठे
- फिर आई विदेशी बैंकों की बारी. शेयर निवेशकों का पैसा एडवांस में लौटाने के बाद अडानी ने बड़े विदेशी बैंक जैसे Credit Suisse, JP Morgan, JM Financial और कुछ म्युचुअल फंड कंपनियों का लोन चुकाने के लिए 7000 करोड़ लौटाने का वादा किया
- अब बार्कलेज पीएलसी, स्टैंडर्ड चार्टर्ड पीएलसी और ड्यूश बैंक के पैसा लौटाने की ताजा घोषणा कर दी है. कंपनी ने कहा है कि वो इन बैकों को करीब 4100 करोड़ की रकम लौटाने जा रही है जिसकी रकम करीब 4100 करोड़ की है.
- इस तरह अडानी ग्रुप ने केवल 4 दिन के अंदर 27000 करोड़ की रकम लोटाने की पेशकश कर ये साबित कर दिया है कि क्यों अडानी बिजनेस के माहिर खिलाडी हैं. दरअसल बिजनेस में सबसे बड़ी चीज होती है साख. अगर आपकी साख चली गई तो वो वापस नहीं लौट के आ सकती और अडानी इसे बखूबी समझते है. अब देखना है कि अडानी के इस कदम से बाजार पर उनके शेयरों पर कितना असर होता है.
मजबूती के साथ खड़ी है कंपनी
गौतम अडानी ग्रुप ने बकायदा एक वीडियो स्पीच जारी कर पिछले हफ्ते कहा था कि ग्रुप की बैलेंस शीट काफी मजबूत है. अडानी इंटरप्राइजेस के शेयर के दाम में मंगलवार को काफी बढ़त देखने को मिली थी. कंपनी की ओर से एक बिलियन डॉलर के कर्ज का समय से पहले भुगतान किया गया था, जिसकी वजह से शेयर के दाम में 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली और 15% समाप्त होने से पहले फ्लैगशिप के शेयरों में 25% की वृद्धि हुई.