Black Friday for Adani: अमेरिका ने अडानी से पूछा ये सवाल, और एक ही दिन में स्वाहा हुए 52000 करोड़

Black Friday for Adani: अमेरिका ने अडानी से पूछा ये सवाल, और एक ही दिन में स्वाहा हुए 52000 करोड़

अडानी समूह के संकट के बादल अभी छंटने का नाम नहीं ले रहे. शुक्रवार को बाजार खुलने के साथ ही समूह की 10 कंपनियों के शेयर्स में जो गिरावट रही, शाम को कारोबार बंद होने तक वह 52,000 करोड़ स्वाहा कर गई. इसकी वजह अमेरिका का एक बड़ा सवाल है...

अडानी ग्रुप के शेयर्स के लिए शुक्रवार का दिन काफी खराब रहा. समूह की शेयर बाजार में लिस्टेड 10 कंपनियों के शेयर्स गिरावट के रुख के साथ खुले और शाम होते-होते समूह की वैल्यूएशन में 52,000 करोड़ रुपये का नुकसान करवाकर बंद हुए. इसकी बड़ी वजह अमेरिकी मार्केट रेग्युलेटर के कुछ सवाल हैं जो हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट को ध्यान में रखकर पूछे गए हैं.

मार्केट में सबसे ज्यादा गिरावट ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइज के शेयर्स में रही. इसके बाद अडानी पावर और अडानी पोर्ट्स का नंबर रहा. शुक्रवार को सेंसेक्स भी 259.52 अंक की गिरावट के साथ 62,979.37 अंक पर बंद हुआ, तो निफ्टी में ये गिरावट 105.75 अंक की रही और बाजार 18,665.50 अंक पर बंद हुआ.

ये भी देखें : बोइंग भारत में निवेश करेगा 820 करोड़, होगा ये काम

अमेरिका ने पूछे अडानी से ये सवाल

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के चलते अमेरिका के रेग्युलेटर ने अडानी ग्रुप से अमेरिकी निवेशकों के हित में कुछ सवाल पूछे हैं. इसकी खबर आने के बाद ही अडानी के शेयर्स में गिरावट देखी गई. अमेरिकी नियामक ने अडानी समूह के कर्ज को लेकर चिंता जाहिर की है, साथ ही स्टॉक प्राइस मैन्युपुलेशन के आरोपों पर भी सफाई मांगी है. नियामक ने अडानी ग्रुप से अमेरिकी निवेशकों के सामने अपनी स्थिति साफ करने को कहा है.

ये भी देखिए: TCS में जॉब के नाम पर करोड़ों का घोटाला

गिरते गए अडानी ग्रुप के शेयर्स

अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का एनएसई पर शुक्रवार को 2,229 रुपये तक गिरकर बंद हुआ. इसी तरह अडानी पावर का शेयर 242 रुपये पर बंद हुआ. जबकि अडानी पोर्ट का शेयर 703 और अडानी ट्रांसमिशन का 759.75 रुपये बंद हुआ.

इसी तरह समूह की अन्य कंपनियों के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए. अडानी टोटल गैस का शेयर 636 रुपये, एनडीटीवी का शेयर 214.55 रुपये, अडानी ग्रीन का शेयर 954.90 रुपये, अडानी विल्मर का शेयर 404.80 रुपये, अंबुजा सीमेंट का शेयर 425 रुपये और एसीसी लिमिटेड का शेयर 1774.95 रुपये पर बंद हुआ.