रतन टाटा का ऑस्ट्रेलिया में भी बजा डंका, फिर हुआ साबित क्यों हैं भरोसे का नाम

रतन टाटा का ऑस्ट्रेलिया में भी बजा डंका, फिर हुआ साबित क्यों हैं भरोसे का नाम

फैरल ने हाल ही में टाटा ग्रुप के चेयरमैन कि एक तस्वीर शेयर की थी, जिसपर लिखा था कि रतन टाटा को उनके अच्छे कामों और उदार दिल के लिए 'आर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया' से सम्मानित किया जा रहा है.

टाटा ग्रुप के चेयरमैन और रतन टाटा का डंका एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में बजा है. ऑस्ट्रेलिया के एम्बेसडर ने ट्वीट कर उन्हें ‘आर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ सम्मान से नवाजा है. ऑस्ट्रेलिया के एम्बेसडर बैरी ओ फैरेल ने अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि रतन टाटा ने भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खासा योगदान दिया है. जिसके लिए उन्हें ये सम्मान दिया जा रहा है. आईये आपको बताते हैं कि रतन टाटा फिर क्यों भरोसे का नाम बन गए.

फैरल ने हाल ही में टाटा ग्रुप के चेयरमैन कि एक तस्वीर शेयर की थी, जिसपर लिखा था कि रतन टाटा को उनके व्यापार, ऑस्ट्रेलिया और भारत के अच्छे रिश्तों, उनके अच्छे कामों और उदार दिल के लिए ‘आर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ से सम्मानित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: एक बार फिर से अमेरिका से सुनाई देगी बैंकिंग संकट की गूंज, इस बैंक पर मंडरा रहा है खतरा

इसलिए बनते हैं बार-बार भरोसा का नाम

फैरल ने अपने ट्वीट में लिखा कि रतन टाटा न सिर्फ इंडस्ट्री और परोपकार के दिग्गज हैं. बल्कि इनका योगदान भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया में भी खूब रहा है. ऑस्ट्रेलिया और भारत की बायलेट्रल रिलेशनशिप के लॉन्ग स्टैंडिंग कमिटमेंट के लिए वो टाटा ग्रुप के चेयरमैन का धन्यवाद करते हैं. उनकी लीडरशिप क्वॉलिटी और विजन कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन है.