सात समुंदर पार ब्लॉक डील से अडानी ने उठाए 15 हजार करोड़, शेयरों में आया बंपर उछाल

सात समुंदर पार ब्लॉक डील से अडानी ने उठाए 15 हजार करोड़, शेयरों में आया बंपर उछाल

Adani Group की फ्लैगशिप कंपनी कंपनी के अडानी इंटरप्राइजेज 3,87,01,168 शेयरों के बदले 5,460 करोड़ रुपये मिले हैं. जबकि अडानी पोर्ट एंढ एसईजेड के 8,86,00,000 शेयरों को बेचकर ग्रुप 5,282 करोड़ रुपये प्राप्त किए हैं.

Adani Group को पैसों की जरुरत है, ये बात किसी से छिपी नहीं है. इसलिए कई तरह​ की अफवाहें भी सामने आती रहती हैं, लेकिन इस बार अडानी ग्रुप ने 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम उठाई है वो भी एक ब्लॉक डील से. जिसकी जानकारी खुद अडानी ग्रुप ने मीडिया को एक प्रेस रिलीज के माध्यम से दी है. एसबी अडानी फैमिली ट्रस्ट ने गुरुवार को ओपन मार्केट के माध्यम से अडानी ग्रुप के चार कंपनियों के शेयरों को बेचा है, जिसकी एवज में 15 हजार करोड़ रुपये ज्यादा की रकम मिली है. ग्रुप ने इन कंपनियों के 17 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचे हैं.

इन कंपनियों के साथ हुई ब्लॉक डील

ट्रस्ट, जो प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा है, ने अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन में हिस्सेदारी बेची. यूएस-बेस्ड जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी पोर्टफोलियो कंपनियों – अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी एंटरप्राइजेज में सेकंडरी ब्लॉक ट्रेड ट्रांजेक्शन की एक सीरीज में 15,446 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.

किस कंपनी के कितने बेचे शेयर

अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी कंपनी के अडानी इंटरप्राइजेज 3,87,01,168 शेयरों के बदले 5,460 करोड़ रुपये मिले हैं. जबकि अडानी पोर्ट एंढ एसईजेड के 8,86,00,000 शेयरों को बेचकर ग्रुप 5,282 करोड़ रुपये प्राप्त किए हैं. अडानी ट्रांसमिशन के 2,84,00,000 शेयर बेचे हैं, जिसके बदले अडानी को 1,898 करोड़ रुपये मिले हैं. अडानी ग्रीन एनर्जी 5,56,00,000 शेयर बेचकर 2,806 करोड़ शेयर बेचे हैं.

कंपनियों की ओर से आए बयान

अदानी ग्रुप के सीएफओ जुगेशिंदर सिंह ने कहा कि हम GQG के साथ इस ऐतिहासिक ट्रांजेक्शन को पूरा करने पर खुश हैं. जीक्यूजी पार्टनर्स के अध्यक्ष और सीआईओ राजीव जैन ने कहा कि इन कंपनियों के लांगटर्म में डेवलपमेंट की काफी संभावनएं हैं. उन्होंने कहा कि हम इन कंपनियों में निवेश करके खुश हैें हैं जो भारत की इकोनॉमी को आगे बढ़ाने में मददगार साबित हो रही हैं और आगे भी मददगार होंगी.

अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी

  1. अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर आज 2.69 फीसदी की तेजी के साथ 1606.70 रुपये पर बंद हुए.
  2. अडानी पोर्ट एंड एसईजेड के शेयर में साड़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 623.20 रुपये पर बंद हुए.
  3. अडानी पॉवर के शेयर में 5 फीसदी का अपर ​सर्किट लगा और कंपनी का शेयर 161.40 रुपये पर बंद हुआ.
  4. अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में 5 फीसदी का अपर ​सर्किट लगा और कंपनी का शेयर 708.35 रुपये पर बंद हुआ.
  5. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 5 फीसदी का अपर ​सर्किट लगा और कंपनी का शेयर 535.25 रुपये पर बंद हुआ.
  6. अडानी टोटल गैस के शेयर में 4.41 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और कंपनी का शेयर 744.65 रुपये पर बंद हुआ.
  7. अडानी विल्मर के शेयर में 5 फीसदी का अपर ​सर्किट लगा और कंपनी का शेयर 398.40 रुपये पर बंद हुआ.