Gold Rate Today: 390 रुपए सस्ती हुई चांदी, सोने के दाम में भी गिरावट, ऐसे चेक करें रेट

Gold Rate Today: 390 रुपए सस्ती हुई चांदी, सोने के दाम में भी गिरावट, ऐसे चेक करें रेट

Gold Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 80 रुपये की गिरावट के साथ 55,025 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं, बीते कारोबारी दिन में सोना 55,105 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी भी आज सस्ती हुई है.

Gold Rate Today: अमेरिकी डॉलर की कीमत में गिरावट की वजह से, सोने की कीमत शुक्रवार को दो हफ्ते के निचले स्तर से रिकवर कर गई है. अप्रैल 2023 के लिए गोल्ड फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बढ़ोतरी के साथ 55,325 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. और कुछ ही मिनटों में 55,360 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. घरेलू बाजार में इस तेजी के साथ, सोने की कीमत अपने अब तक के रिकॉर्ड स्तर 58,847 रुपये प्रति 10 ग्राम से केवल 3,500 रुपये कम है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 80 रुपये की गिरावट के साथ 55,025 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं, बीते कारोबारी दिन में सोना 55,105 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी भी आज सस्ती हुई है. चांदी की कीमत में आज 390 रुपए की गिरावट आई है जिसके बाद अब चांदी 61,955 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें: वॉशिंगटन से मिला एक इशारा और सोना हुआ 950 रुपये सस्ता

क्या है ग्लोबल मार्केट का हाल?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ एनालिस्ट सौमिल गांधी के मुताबिक, दिल्ली के बाजार में सोने का भाव 80 रुपये की गिरावट के साथ 55,025 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,815 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा, जबकि चांदी के रेट में गिरावट के बाद 20.02 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.

सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल

अगर आज आप खरीदने जा रहे हैं तो हॉलमार्क वाली ज्वेलरी खरीदें. सोने की शुद्धता जांचने के लिए आप उसकी ऑफिशियल ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. BIS केयर ऐप के जरिए आप सोने की प्यूरिटी का पता लगा सकते हैं. इसके अलावा अगर कोई शिकायत है तो वो भी यहां दर्ज करा सकते हैं.

मिस कॉल देकर जानें सोने का रेट

आप घर बैठे आसानी से सोने-चांदी के रेट का पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस कॉल देना है और आपके फोन पर आज का ताजा गोल्ड रेट का मैसेज आ जाएगा.