कमाई दिखाने से पहले 8500 करोड़ गंवा बैठी रतन टाटा की सबसे बड़ी कंपनी

कमाई दिखाने से पहले 8500 करोड़ गंवा बैठी रतन टाटा की सबसे बड़ी कंपनी

टीसीएस के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली. बांबे स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार टीसीएस के शेयर आज 19 रुपये यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 3610.20 रुपये पर बंद हुआ. जबकि बाजार बंद होने से 10 मिनट पहले कंपनी का शेयर 3606 रुपये तक भी पहुंचा जो दिन का लोअर लेवल है.

टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी और देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विस के आज तिमाही नतीजे आने वाले हैं. लेकिन उससे पहले ही कंपनी को बड़ा झटका लग गया है. कंपनी अपनी कमाई दिखाने से पहले ही 8500 करोड़ रुपये गंवा बैठी है. जी हां, तिमाही नजीजों के आंकड़ें जारी होने पहले ही कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 8500 करोड़ रुपये तक कम हो गया. वैसे टीसीएस देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. मार्केट कैप के लिहाज से टाटा की आईटी कंपनी से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे बड़ी कंपनी है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में कंपनी के आंकड़ें किस तरह के देखने को मिल रहे हैं.

टीसीएस के शेयरों में गिरावट

देश की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली. बांबे स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार टीसीएस के शेयर आज 19 रुपये यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 3610.20 रुपये पर बंद हुआ. जबकि बाजार बंद होने से 10 मिनट पहले कंपनी का शेयर 3606 रुपये तक भी पहुंचा जो दिन का लोअर लेवल है. आंकड़ों के अनुसार आज कंपनी का शेयर 3,664 रुपये पर तेजी के साथ ओपन हुआ था. एक दिन पहले कंपनी के शेयर 3629.20 रुपये के साथ बंद हुए थे.

कंपनी को हुआ कंपनी 8500 करोड़ का नुकसान

कारोबारी सत्र के दौरान टीसीएस को 8500 करोड़ रुपये तक नुकसान झेलना पड़ गया. वास्तव में कंपनी के शेयर में गिरावट आने की वजह से कंपनी के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली. आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले जब बाजार बंद हुआ था तो कंपनी का मार्केट कैप 13,27,942.92 करोड़ रुपये था. वहीं बाजार बंद होने के बाद से 10 मिनट पर कंपनी का मार्केट कैप 13,19,453.92 करोड़ रुपये पर आ गया. इसका मतलब है कि कंपनी के मार्केट कैप में 8,489 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया.

आज आने वाला है कंपनी का रिजल्ट

वैसे आज कंपनी के तिमाही नतीजे वाले हैं. अनुमान के अनुसार कंपनी का प्रोफिट आफ्टर टैक्स 11 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकता है. वहीं दूसरी ओर कंपनी अपने बायबैक का ऐलान भी कर सकती है. ये बायबैक 16 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है. वहीं दूसरी ओर कंपनी के रेवेन्यू में में भी इजाफा होने का अनुमान लगाया जा रहा है.