डॉलर के मुकाबले रुपये में क्यों आ रही है गिरावट? एक्सपर्ट से समझिए

डॉलर के मुकाबले रुपये में क्यों आ रही है गिरावट? एक्सपर्ट से समझिए

डॉलर के मुकाबले रुपए में 89 पैसे की बड़ी गिरावट देखे को मिली जो 4 महीने में सबसे बड़ी गिरावट है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व एक बार फिर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है.

भारतीय करेंसी रुपए में एक बार फिर से गिरावट का रुख देखा जा रहा है. सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में 89 पैसे की बड़ी गिरावट देखे को मिली जो 4 महीने में सबसे बड़ी गिरावट है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व एक बार फिर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है. इस संभावना की वजह से अमेरिकी करेंसी डॉलर में तेजी देखी जा रही है. डॉलर इंडेक्स फिर से रिकवर होकर 103 के ऊपर पहुंच गया है जो पिछले हफ्ते घटकर 100 तक आ गया था. डॉलर में आई तेजी की वजह से ही रुपए पर दबाव देखा जा रहा है. इसके अलावा भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली की वजह से भी रुपए पर दबाव है.