शिकागो और सिंगापुर की तर्ज बनेगा न्यू नोएडा, वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी और सभी के लिए होगा घर
New Noida Master Plan: इस न्यू नोएडा को शिकागो की तर्ज पर बनाया जा रहा है. जिसमे शिकागो जैसा मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब होगा. इसके साथ ही विदेशों की तरह एक ही सिटी में इंडस्ट्रियल जोन और रेजिडेंशियल जोन भी बनाए जाएंगे.
जल्द ही नोएडा NCR को नए नोएडा की सौगात मिलने वाली है. न्यू नोएडा को शिकागो और सिंगापुर जैसे देशों की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है. इसमें वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी लोगों को दी जाएंगी. बता दें, नोएडा-दिल्ली में बढ़ती आबादी और जाम को देखते हुए प्राधिकरण ने नया नोएडा बसाने का प्लान बनाया है. इस न्यू नोएडा में लोगों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. जैसे, मल्टी-लेवल पार्किंग, हाई राइज बिल्डिंग एंड पार्क्स और भी बहुत कुछ.
इस न्यू नोएडा को शिकागो की तर्ज पर बनाया जा रहा है. जिसमे शिकागो जैसा मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब होगा. इसके साथ ही विदेशों की तरह एक ही सिटी में इंडस्ट्रियल जोन और रेजिडेंशियल जोन भी बनाए जाएंगे. इस नए नोएडा में सभी के लिए घर की व्यवस्था भी होगी. आईये जानते हैं कैसा होगा आपका सपनों का शहर न्यू नोएडा.
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियन के इस प्लेयर की कमाई उसके मालिक से भी ज्यादा है
ये है न्यू नोएडा का मास्टर प्लान
नए नोएडा का मास्टर प्लान स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर को बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. नोएडा ऑथोरिटी ने इसको कंसलटेंट के रूप में हायर किया है. जल्द ही ये इंस्टिट्यूट इसका मास्टर प्लान बनाना शुरू कर देगा. इस मास्टर प्लान में हर केटेगरी के लोगों को ध्यान में रखते हुए चीजें तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है.
इन जोन्स में बांटा गया है काम
इस नए नोएडा के लिए इंडस्ट्रियल, स्टेट एग्रो, फूड प्रोसेसिंग, आईटी, स्किल डेवलपमेंट नॉलेज, इंडस्ट्रियल, रेजिडेंशियल जोन बनाने की प्लानिंग है. माना जा रहा है कि नया नोएडा बसने के बाद यहां इंडस्ट्री और रियल स्टेट के सेक्टर काफी डेवलपमेंट और तेजी आएगी. इसके साथ ही इसमें उन लोगों का ख्याल रखा गया है जिनके पास घर नहीं है. इस प्रोजेक्ट हर इंसान के पास घर होने का सपना साकार करने पर भी फोकस किया जा रहा है.
शिकागो जैसा होगा ट्रांसपोर्ट हब
नोएडा प्राधिकरण ने 80 गांवों जोड़कर नए नोएडा को बसाने का प्लान बनाया है. इसमें शिकागो जैसा मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाया जायेगा. इसके साथ ही दुबई और सिंगापुर की तर्ज पर इनलैंड कंटेनर डिपो भी तैयार किए जाने की प्लानिंग है.