Mukesh Ambani Net Worth: 27 हजार करोड़ रुपये कम हो गई अंबानी की दौलत, जानें वजह

Mukesh Ambani Net Worth: 27 हजार करोड़ रुपये कम हो गई अंबानी की दौलत, जानें वजह

रिलायंस के शेयरों में दो दिनों में 4 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. आज करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट देखने को मिली और मुकेश अंबानी की दौलत 27 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कम हो गई.

Mukesh Ambani : बीते कई दिनों से गौतम अडानी और अडानी ग्रुप की बातें ज्यादा हो रही हैं. मुकेश अंबानी और रिलायंस इंडस्ट्रीज इस चर्चा में काफी पीछे छूट गया है, लेकिन रिलायंस और Mukesh Ambani दोनों चर्चा में है. वास्तव में रिलायंस के शेयरों में दो दिनों में 4 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. आज करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट देखने को मिली और मुकेश अंबानी की दौलत 27 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कम हो गई. साथ ही रिलायंस ग्रुप का मार्केट कैप भी दो दिनों की गिरावट की वजह से करीब 64 हजार करोड़ रुपये कम हो चुका है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आज शेयर बाजार में रिलायंस के किस तरह के आंकड़ें देखने को मिले और मुकेश अंबानी की दौलत में किस तरह का असर देखने को मिला.

रिलायंस करीब डेढ़ फीसदी टूटा

आज शेयर बाजार में 670 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. जिसमें रिलायंस के शेयर में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार रिलायंस का शेयर डेढ़ फीसदी की गिरावट यानी 37 रुपये की गिरावट के साथ 2323.15 रुपये पर बंद हुआ. जबकि आज कंपनी का शेयर 2343.30 रुपये के साथ गिरावट के साथ ही ओपन हुआ था और कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 2315.20 रुपये पर पहुंच गया था. एक दिन पहले कंपनी का शेयर 2360.15 रुपये पर बंद हुआ था.

रिलायंस को हुआ 25 हजार करोड़ का नुकसान

रिलायंस के शेयरों में गिरावट की वजह से कंपनी के मार्केट कैप को 25 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले कंपनी का मार्केट कैप 15,96,756.56 करोड़ रुपये पर था जोकि आज 15,71,724.26 करोड़ रुपये रह गया. इसका मतलब है कि कंपनी का मार्केट कैप 25,032.3 करोड़ रुपये कम हो गया है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में रिलायंस के शेयरों में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है और कंपनी का मार्केट कैप और गिर सकता है.

दो दिनों में कंपनी के करीब 64 हजार करोड़ डूबे

बीते दो दिनों की बात करें तो रिलायंस के करीब 64 हजार करोड़ रुपये डूब चुके हैं. दो दिन पहले कंपनी का शेयर 2,417.55 रुपये के साथ बंद हुआ था और उसके बाद लगाता दो दिन गिरावट ​देखने को मिली. आंकड़ों के रिलायंस का शेयर 4 फीसदी तक कम हो चुका है. 8 मार्च को रिलायंस का मार्केट कैप 16,35,590.46 करोड़ रुपये था जो आज 15,71,724.26 करोड़ रुपये रह गया है. इसका मतलब है कि कंपनी के मार्केट कैप में 63,866.2 करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिल चुकी है.

मुकेश अंबानी की दौलत में गिरावट

रिलायंय के शेयरों में गिरावट आने से अंबानी की दौलत में भी गिरावट देखने को मिली है. फोर्ब्स बिलेनियर्स रियल टाइम के अनुसार मुकेश अंबानी की दौलत में 3.3 अरब डॉलर यानी 27 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद उनकी कुल दौलत 83.4 अरब डॉलर रह गई है. मुकेश अंबानी दुनिया के 8वें सबसे अमीर और एशिया के ज्यादा दौलतमंद कारोबारी हैं.