Share Market: इन कारणों से लाल हुआ दलाल स्ट्रीट, दो दिनों में निवेशकों के डूबे 4 लाख करोड़

Share Market: इन कारणों से लाल हुआ दलाल स्ट्रीट, दो दिनों में निवेशकों के डूबे 4 लाख करोड़

सेंसेक्स 632.45 अंकों की गिरावट के साथ 59,173.83 अंकों पर बंद हुआ है. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 176.70 अंकों की गिरावट के साथ 17,412.90 अंकों पर बंद हुआ है.

Share Market लगातार दूसरे दिन टूटा है. आज के करीब 600 अंकों को मिला दिया जाए तो दो दिनों में सेंसेक्स में करीब 1100 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जिसकी वजह से शेयर बाजार निवेशकों के करीब 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब चुके हैं. अगर बात आज की करें तो सेंसेक्स 632.45 अंकों की गिरावट के साथ 59,173.83 अंकों पर बंद हुआ है. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 176.70 अंकों की गिरावट के साथ 17,412.90 अंकों पर बंद हुआ है.

आज की गिरावट का प्रमुख कारण अमेरिकी सिलिकन वैली बैंक के शेयरों में 60 फीसदी की गिरावट है. जिसकी वजह से आज भारतीय शेयर बाजार निवेशकों के करीब 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. आइए आपको उन 8 कारणों के बारे में बताते हैं जिसकी वजह से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है.

आज इन 8 कारणों की वजह से डूबा शेयर बाजार

  1. एसवीबी में गिरावट का असर : अमेरिकी बैंक एसवीबी फाइनेंशियल ग्रुप के शेयर, जो प्राइमरी फेज के स्टार्टअप्स में निवेश करते हैं, 60 फीसदी गिर गए, जिसकी वजह से बैंक का मार्केट कैप 80 बिलियन डॉलर से ज्यादा कम हो गया. हालांकि यह एक यूएस-स्पेसिफिक इश्यू है. इस गिरावट की वजह से न केवल वॉल स्ट्रीट के अन्य शेयरों पर बल्कि दुनिया भर के शेयर बाजारों में इसका असर देखने को मिला है.
  2. बैंक स्टॉक में गिरावट : सिलिकन वैली बैंक में बड़ी गिरावट की वजह दुनियाभर के बैंक स्टॉक गिरावट देखने को मिली है. भारत की बात करें तो एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली और पीएसयू बैंक इंडेक्स भी 2 फीसदी लुढ़क गया.
  3. अडानी के शेयरों में गिरावट : निफ्टी स्टॉक अडानी इंटरप्राइजेज 4 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. अडानी के 10 में से 6 शेयर नेगेटिव रहे. GQG पार्टनर्स के निवेश और ग्रुप की ओर से किए गए लोन प्रीपेमेंट के कारण अडानी के शेयरों में तेजी अब धीरे-धीरे कम होती दिख रही है.
  4. फेड का डर : शेयर बाजार पर फेड के फैसलों का भी डर सताया हुआ है. 78 फीसदी का मानना है कि फेड आने वाली पॉलिसी मीट में 50 आधारों का इजाफा कर सकता है. निवेशकों को शुक्रवार के फरवरी के रोजगार डेटा का इंतजार है जो यह तय करने में मदद कर सकता है कि यूएस फेड दो सप्ताह में अपनी अगली बैठक में ब्याज दर में कितनी बड़ी बढ़ोतरी करेगा.
  5. विदेशी बाजारों में गिरावट : भारतीय बाजार पर ग्लोबल शेयर बाजारों का भी असर देखने को मिला. नैस्डैक में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. बेंचमार्क एसएंडपी 500 और डॉव बीती रात 2 फीसदी के करीब गिर गए. जापान का निक्केई 1.7 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा था जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 2.6 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.
  6. रुपया में गिरावट : रुपया आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे गिरकर 82.14 पर आ गया. डॉलर इंडेक्स आज 105 अंक से ऊपर कारोबार कर रहा था.
  7. एफआईआई ने की बिकवाली : एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे और उन्होंने 561.78 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.