RBI ने बढ़ाई Adani के कर्ज पर निगरानी, जानें क्या है इसकी वजह
अडानी ग्रुप के कर्ज को लेकर रिजर्व बैंक यानी RBI ने निगरानी बढ़ा दी है. मंगलवार को रिजर्व बैंक ने गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों की तरफ से अडानी ग्रुप को मंजूर किए और अब तक दिए जा चुके कर्ज पर पूरी डिटेल मांगी है.
अडानी ग्रुप के कर्ज को लेकर रिजर्व बैंक यानी RBI ने निगरानी बढ़ा दी है. मंगलवार को रिजर्व बैंक ने गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों की तरफ से अडानी ग्रुप को मंजूर किए और अब तक दिए जा चुके कर्ज पर पूरी डिटेल मांगी है. इससे पहले RBI ने बैंकों से अडानी ग्रुप के कर्ज पर साप्ताहिक अपडेट देने के लिए भी कहा है. अडानी ग्रुप के ऊपर जितना कर्ज है, उसमें करीब 40 फीसदी हिस्सेदारी भारतीय बैंकों की है. इस बीच कर्ज को लौटाने के लिए अडानी ग्रुप की तरफ से प्रयास तेज किए जा रहे हैं. ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन के 75 करोड़ डॉलर के बॉन्ड की पेमेंट अगले साल सितंबर में तय है और इसके लिए ग्रुप को करीब 80 करोड़ डॉलर के नए कर्ज की गारंटी पहले ही मिल गई है. आइए पूरे मामले को समझ लेते हैं मनी9 के इस वीडियो में.