छोटे शहरों में जॉब के मौके बढ़े, बड़े शहरों में नहीं मिल रही नौकरी

छोटे शहरों में जॉब के मौके बढ़े, बड़े शहरों में नहीं मिल रही नौकरी

देश के बड़े शहरों में जॉब के मौके घट रहे हैं. दिलचस्प तथ्य यह है कि इसी अवधि में देश के छोटे शहरों में जॉब के मौके बढ़ रहे हैं. स्पेशलिस्ट टैलेंट सलूशन कंपनी एक्स फेनो की एक स्टडी में यह जानकारी मिली है.

अगर आप भी बड़े शहर में रहते हैं और जॉब के मौके की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर नहीं है. देश के बड़े शहरों में जॉब के मौके घट रहे हैं. दिलचस्प तथ्य यह है कि इसी अवधि में देश के छोटे शहरों में जॉब के मौके बढ़ रहे हैं. स्पेशलिस्ट टैलेंट सलूशन कंपनी एक्स फेनो की एक स्टडी में यह जानकारी मिली है.

जॉब पोर्टल्स और कंपनियों की तरफ से निकाली जाने वाली जॉब वैकेंसी पर हुए एक सर्वे में बताया गया है कि जनवरी तक पिछले एक साल के दौरान देश के 9 बड़े शहरों में जॉब ओपनिंग 16 फीसद घटी है. जबकि इस दौरान छोटे शहरों में जॉब ओपनिंग 12 फीसद बढ़ी है.