अडानी ग्रुप ने LIC को दिया बड़ा झटका, कंपनियों में निवेश हुआ नेगेटिव

अडानी ग्रुप ने LIC को दिया बड़ा झटका, कंपनियों में निवेश हुआ नेगेटिव

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का अडानी ग्रुप की कंपनियों में किया गया निवेश नेगेटिव हो गया है.

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का अडानी ग्रुप की कंपनियों में किया गया निवेश नेगेटिव हो गया है. CNBC-TV18 की रिपोर्ट में यह कहा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 22 फरवरी को मार्केट क्लोजिंग के समय, अडानी ग्रुप की कंपनियों में एलआईसी के निवेश की वैल्यू 33,632 करोड़ रुपये थी. यह एक्सचेंजेज पर उपलब्ध दिसंबर शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक है.

कितनी कंपनी के निवेश की वैल्यू?

27 जनवरी को, LIC ने खुलासा किया था कि उसके निवेश की वैल्यू 56,142 करोड़ रुपये पर मौजूद है. अगर समान वैल्यू को दिसंबर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक कैलकुलेट करते हैं, तो यह 62,550 करोड़ रुपये होता है. इसमें 6,408 करोड़ रुपये या 10 फीसदी से थोड़े ज्यादा का अंतर है.

इससे एक अहम सवाल उठता है कि क्या LIC ने अडानी ग्रुप के शेयरों को 1 जनवरी से 24 जनवरी के बीच 6,400 करोड़ रुपये या अपनी होल्डिंग के 10 फीसदी से थोड़े ज्यादा में बेच दिया था. दिसंबर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखते हुए, LIC की अडानी ग्रुप की कंपनियों में निवेश की वैल्यू 22 फरवरी को बंद के समय 33,632 करोड़ रुपये है.

LIC ने नहीं दिया कोई बयान

अगर एलआईसी के अडानी ग्रुप की कंपनियों में करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की बाद को भी ले लेते हैं. और उसे 22 फरवरी के निवेश की वैल्यू में एडजस्ट करते हैं, संशोधित मार्केट वैल्यू 30,221 करोड़ रुपये होगी. हालांकि, इस खबर पर एलआईसी ने अपनी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

आज की गिरावट के साथ, एलआईसी के निवेश की वैल्यू में 500 करोड़ रुपये की और गिरावट देखने को मिली है, जिससे बीमा कंपनी को निवेश पर घाटे में चली गई है. 24 जनवरी को अमेरिका में आधारित हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप पर अपनी रिपोर्ट जारी की थी. इसमें धोखाधड़ी और शेयर बाजार में हेरफेर के आरोप लगाए गए थे. उसके बाद से अडानी के अगुवाई वाले ग्रुप के मार्केट कैप में 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. इसका शेयर अपने सबसे ऊंचे स्तर से 60 फीसदी से ज्यादा गिर गया है.