शाहरुख खान से लेकर सरदार पटेल तक, ये हैं BYJU’s के 5 बड़े विवाद, जानिए यहां सबकुछ

शाहरुख खान से लेकर सरदार पटेल तक, ये हैं BYJU’s के 5 बड़े विवाद, जानिए यहां सबकुछ

बायजू के कई विवाद सामने आए हैं जिसमें कभी उन्होंने सफाई दी तो कभी माफी मांगकर पीछा छुड़ाया है. यहां पर उनके 5 विवादों के बारे बताया जा रहा है जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहे हें.

एडटेक यूनिकॉर्न बायजू ईडी का छापेमारी के बाद एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. आज शनिवार को बायजू के घर और ऑफिस पर छापे में कई जरूरी डॉक्युमेंट जब्त किए है. इस मामले से बचने के लिए बायजू ने ईडी की इस छापेमारी को रुटीन जांच बताया है. इसके पहले भी बायजू के कई विवाद सामने आए हैं जिसमें कभी उन्होंने सफाई दी तो कभी माफी मांगकर पीछा छुड़ाया है. यहां पर आपको BYJU’sके 5 बड़े विवादों के बारे में सबकुछ बताया जा रहा है.

कर्मचारियों ने लगाए थे शोषण के आरोप

हाल ही में एडटेक कंपनी बायजू अपने 50,000 कर्मचारियों में से 2,500 कर्मचारियों की छंटनी को लेकर चर्चा में रही है. पिछले कुछ वर्षों में कंपनी में काम करने की स्थिति एक बड़ी चिंता रही है. BYJU’s को अपने खराब काम के माहौल के लिए काफी आलोचना मिल रही थी, जिसके कारण कई कर्मचारियों ने कंपनी छोड़ दी. कर्मचारियों ने असुरक्षा, लंबे समय तक काम करना, झूठे वादे का खुलासा करते हुए शोषण का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें –BYJU’s के फाउंडर के घर-दफ्तर पर ईडी ने क्यों मारी रेड, जानिए क्या है वजह

बच्चों के पेरेंट्स को धमकाने के आरोप

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने कंपनी के सीईओ बायजू रवींद्रन को शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022 को एक आमने-सामने की बैठक के लिए बुलाया था. क्यों कि BYJU’s पर बच्चों के पेरेंट्स को धमकाने के आरोप लगा था. एनसीपीसीआर का भी दावा है कि बायजू ने बच्चों से पेरेंट्स के फोन नंबर लेकर उनको कोर्स खरीदने की धमकी दी है. पाठ्यक्रमों की हार्ड सेलिंग और मिस-सेलिंग के कथित कदाचार को लेकर सीईओ को आयोग के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए कहा गया था.

NCPCR ने रवींद्रन BYJU’s को एक समन पत्र में लिखा था कि आयोग आपको BYJU’s द्वारा बच्चों के लिए चलाए जा रहे सभी पाठ्यक्रमों, इन पाठ्यक्रमों की स्ट्रक्चर और फीस डिटेल्स, वर्तमान में छात्रों की संख्या के विवरण के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता है.

सरदार पटेल को लेकर छापी थी गलत जानकारी

इतिहास के विषय हमेशा विवादास्पद रहे हैं और सोशल-मीडिया यूजर्स की सक्रिय भूमिका के साथ, यह हमेशा सुर्खियों में रहता है. हैंडल @erbmjha या BALA के एक ट्विटर यूजर ने कथित तौर पर BYJU’s की इतिहास सीखने की सामग्री में गलती की ओर इशारा किया था. जिसमें यूजर लिखते हैं, @BYJU’s द्वारा शर्मनाक प्रचार! सरदार पटेल ने अपना पूरा जीवन कश्मीर को सुरक्षित करने के लिए समर्पित कर दिया, जबकि नेहरू इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में ले गए और PoK को नुकसान पहुंचाया. प्रभावशाली बच्चों को झूठ दिखाना बंद करें! अब माफी मांगें.

ये भी पढ़ें –BYJU’s के घर और ऑफिस से बरामद हुए जरूरी दस्तावेज

इसके बाद बायजू ने भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अपनी भूमिका स्पष्ट करने के लिए ट्वीट किया था कि पाठ्यपुस्तक के अध्याय ‘कश्मीर’ में उल्लेख है, “नेहरू चाहते थे कि कश्मीर भारत का हिस्सा बने, हालांकि पटेल का विचार था कि कश्मीर पाकिस्तान को दे दिया जाना चाहिए. लेकिन उनके विचार 13 सितंबर को बदल गए जब पाकिस्तान की सरकार ने जूनागढ़ के विलय को स्वीकार कर लिया.

शाहरुख खान के साथ टूट गया रिश्ता

मुंबई में ड्रग मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद बायजू ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के साथ अपना रिश्ता तोड़ दिया. मामले से वाकिफ लोगों ने कहा कि एडटेक स्टार्टअप ने पिछले कुछ दिनों में ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैकलैश का सामना करने के बाद बुकिंग के बावजूद अभिनेता के स्पेशल विज्ञापनों को हटा दिया. BYJU’s अभिनेता के लिए सबसे बड़े प्रायोजन सौदों में से एक था. अब आर्यन खान को चल रही ड्रग-ऑन-क्रूज जांच के संबंध में जमानत मिल गई है.

ये भी पढ़ें – बायजू रवींद्रन करोड़ों की दौलत के हैं मालिक, जानिए कैसे बनाई इतनी संपत्ति

मेस्सी को बनाया ब्रांड एंबेसडर

BYJU’s ने छंटनी और लागत में कटौती के बीच Lionel Messi को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया था. हालांकि कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया कि Lionel Messi को बोर्ड पर लाने के लिए उन्हें कितना भुगतान करना पड़ा, यह पहली बार नहीं है जब BYJU’s प्रचार और ब्रांड एंबेसडर पर बड़ा हो गया है. खास बात यह है कि लागत को नियंत्रित करने के लिए कंपनी ने कम से कम 2,500 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया. कंपनी ने FY-2021 के लिए 4,589 करोड़ रुपए के घाटे की सूचना दी, जो किसी भारतीय स्टार्टअप द्वारा दर्ज किया गया अब तक का सबसे बड़ा नुकसान है.