Byju Raveendran के पास है करोड़ों की दौलत, Aakash से लेकर इन इंस्टिट्यूट के हैं मालिक
रविंद्रन बायजू पहले ट्यूशन पढ़ाने का काम करते थे. फिर उन्होंने अपना ट्यूशन पढ़ाने का तरीका बदला और अब वो अरबों रुपये का बिजनेस करते हैं.आईये जानते हैं इनकी नेटवर्थ कितनी है.
बायजू के मालिक रविंद्रन बायजू के घर और ऑफिस पर रविवार दोपहर ED की छापेमारी पड़ी है. इस दौरान उनके घर और दफ्तर से कई अहम कागजात बरामद किए गए हैं. उन्होंने से बायजू की कंपनी को फर्श से उठाकर पर अर्श पर लाकर रख दिया है. अपनी करियर की शुरुआत से लेकर अब तक उन्होंने कई कंपनियों को अपने अंडर लिया और उन्हें बड़ा भी बनाया. ऐसे में बहुत से लोगों को उनकी नेटवर्थ के बारे में नहीं पता होगा. आईये आपको बताते हैं उनकी नेटवर्थ कितनी है.
बता दें, रविंद्रन बायजू पहले ट्यूशन पढ़ाने का काम करते थे. फिर उन्होंने अपना ट्यूशन पढ़ाने का तरीका बदला और अब वो अरबों रुपये का बिजनेस करते हैं.
ये भी पढ़ें: बायजू के घर ऑफिस में छापेमारी पर बोले मालिक, कहा- ये तो रुटीन जांच है
2023 हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट के मुताबिक, रवींद्रन बायजू भारत के अरबपतियों की लिस्ट में 187 नंबर पर आते हैं. बायजूस के को-फाउंडर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बायजू रवींद्रन एजुकेशन सेक्टर में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन बनने में कामयाब रहे हैं. बायजू रवींद्रन और उनका परिवार भारतीय अरबपतियों की ग्लोबल लिस्ट में 994 वें नंबर पर है. अबतक उन्होंने 3.3 बिलियन डॉलर यानि 25 हजार करोड़ की दौलत जमा की है.
बायजू रवींद्रन एक इंडियन बिजनेसमैन, इन्वेस्टर और शिक्षक हैं, जिन्होंने अपनी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ के साथ बायजू को लॉन्च किया है. 2015 में अपना एप्लिकेशन लॉन्च करने के बाद बायजूस ने इसे और बड़ा बनाने का सोचा और समय-समय पर इसके लिए काम भी किये. रवींद्रन बायजू की एड-टेक कंपनी की वैल्यू 22 बिलियन डॉलर है, जो कि 1,89,000 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा है. उन्होंने अबतक IIT और NEET की कोचिंग के लिए आकाश से लेकर ग्रेडअप समेत कई एड-टेक कंपनियों को अपने अंडर खरीद लिया है.