आज की ताजा खबर Live: पहले दो दिन में चारधाम यात्रा के लिए साठ हजार से ज्यादा पंजीकरण
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप एक खाड़ी से तीन पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा और उनकी नौका जब्त कर ली. बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि ये मछुआरे सरक्रीक में भारतीय सीमा में आ गए थे. बीएसएफ ने कहा कि उनके पास से या […]
आज की ताजा खबर Live: पहले दो दिन में चारधाम यात्रा के लिए साठ हजार से ज्यादा पंजीकरण
LIVE NEWS & UPDATES
-
पहले दो दिन में चारधाम यात्रा के लिए साठ हजार से ज्यादा पंजीकरण
बदरीनाथ और केदारनाथ की तीर्थयात्रा के लिए पिछले दो दिन में 60,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं द्वारा पंजीकरण कराया गया है और इसे ध्यान में रखते हुए अप्रैल में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में पिछले सभी रिकार्ड टूटने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस साल बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को और केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल को खुल रहे हैं. पर्यटन विभाग के उपनिदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि दोनों हिमालयी धामों के लिए श्रद्धालुओं का पंजीकरण मंगलवार को शुरू हुआ और पहले दो दिनों में अब तक 61,250 लोग पोर्टल पर पंजीकरण करवा चुके हैं.
-
अयोध्या में सड़क हादसे में चार की मौत, तीन डॉक्टर हुए घायल
फैजाबाद-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं इसी मार्ग पर एक अन्य हादसे में तीन डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि पहला हादसा उस वक्त हुआ जब तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने रुदौली कोतवाली थाना क्षेत्र में खड़ी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. उस समय मोटरसाइकिल पर एक सेल्समैन सवार था. उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद पिकअप वाहन पलट गया, जिसके नीचे दबकर दो महिलाओं और एक बच्चे की मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सुर्ती (19), जतीरा (42), हर्ष (3) और सेल्समैन अब्दुल हसन (30) के रूप में हुई है.
-
PWD में सचिव पद पर तैनात वरिष्ठ IAS अधिकारी की मुंबई के होटल में मौत
महाराष्ट्र लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में सचिव पद पर तैनात 57 वर्षीय एक आईएएस की दक्षिण मुंबई के एक होटल में 'रात का खाना' खाने के तुरंत बाद मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम को उस वक्त हुई, जब पीडब्ल्यूडी सचिव प्रशांत दत्तात्रेय नवघरे काला घोड़ा इलाके में स्थित होटल में खाना खाने गए थे. उन्होंने बताया कि खाना खत्म करने के तुरंत बाद वो बेचैनी महसूस करने लगे और होटल में अचानक गिर पड़े. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
-
राजस्थान पेपर लीक मामले में सरगना भूपेंद्र सारण को पुलिस ने दबोचा
राजस्थान पेपर लीक मामले में सरगना भूपेंद्र सारण को पुलिस ने दबोच लिया है. एडीजी, एटीएस और SOG अशोक राठौड़ के निर्देश में बड़ी सफलता मिली है. बता दें कि SOG ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से भूपेंद्र सारण को पकड़ा है. भूपेंद्र सारण को अब जयपुर लाया जा रहा है.
-
हम तुर्की की मदद कर सकते हैं तो पाकिस्तान की क्यों नहीं- फारूक अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के मौजूदा अध्यक्ष और सांसद डॉ फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने कहा, चीन हमारे सरहद के अंदर बैठा हुआ है उससे हम बात कर रहे हैं लेकिन पाकिस्तान से बात नहीं कर रहे हैं. वो बात करने के लिए तैयार हैं. उनको लगता है कि हम मजहब की जंग लड़ कर चुनाव जीत लेंगे. ये गलत है इससे कुछ नहीं होने वाला. उन्होंने कहा, हम तुर्की से की मदद करने के लिए सबसे पहले पहुंच गए लेकिन हम अपने पड़ोसियों की मदद क्यों नहीं कर सकते हमें करना चाहिए.
-
PM मोदी बारिसु कन्नड़ डिम दिमावा सांस्कृतिक फेस्टिवल का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बारिसु कन्नड़ डिम दिमावा सांस्कृतिक फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे. शनिवार शाम 5 बजे दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इस फेस्टिवल की शुरुआत होगी. दिल्ली में रहने वाले कन्नड़ भाषियों का बड़ा समूह इस मौके पर मौजूद रहेगा.
-
चीन की धंसी खदान से और शव निकाले गए, 48 अब भी लापता
उत्तरी चीन की खुली खदान धंसने से लापता 48 लोगों की तलाश करने के लिए राहत कर्मियों ने गुरुवार को बुलडोजर और भारी उपकरणों का इस्तेमाल किया और कई शवों को निकाला. सीसीटीवी ने बताया कि इस घटना में पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है.आंतरिक मंगोलिया के एलेक्सा लीग में स्थिति खतरनाक बनी हुई है और विशाल खदान में भूस्खलन की दूसरी घटना होने की वजह से कई घंटों तक बचाव व राहत कार्य स्थगित रहा.
-
पाकिस्तान की मदद का फैसला देश की जनभावना को देखकर लेंगे- जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, पाकिस्तान की मदद करनी है या नहीं इसका फैसला जनभावनाओं से देखकर करेंगे. उन्होंने कहा, कोई भी देश मुश्किल स्थिति से बाहर नहीं निकल सकता और समृद्ध ताकत नहीं बन सकता है. उन्होंने कहा पाकिस्तान के साथ संबंधों में आतंकवाद मूलभूत मुद्दा है. हमें इससे इनकार नहीं करना चाहिए.
-
पंजाब पुलिस की SIT से कराई जाएगी अमृतपाल सिंह पर दर्ज FIR की जांच!
अजनाला में खालिस्तान समर्थकों के सामने पंजाब पुलिस बैकफुट पर आ गई है. अजनाला पुलिस स्टेशन पर कब्जा करके बैठे भाई अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों को पंजाब पुलिस ने भरोसा दिया है कि पंजाब पुलिस की SIT बनाकर अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों पर दर्ज की गई है FIR की जांच करवाई जाएगी.
-
अभिनेत्री तुनिषा शर्मा मामले में शीजान खान को नहीं मिल सकी जमानत
अभिनेत्री तुनिषा शर्मा आत्महत्या केस में शीज़ान खान को आज भी जमानत नहीं मिल सकी है. पुलिस ने इस मामले में अपना पक्ष रखने की मांग करते हुए समय मांगा है. कल एक बार फिर से शीज़ान की जमानत पर वसई के सेशन कोर्ट में सुनवाई होगी. सुनवाई के बाद ही शीजान की जमानत पर फैसला सुनाया जाएगा.
-
जासूसी के आरोप में कोर्ट ने परवेज और उसके एक साथी को दोषी करार दिया
आईएसआई की मदद से जासूसी करने के आरोप में पटियाला हाउस कोर्ट ने परवेज और उसके एक साथी को दोषी करार दिया है. दोनों आरोपी अवैध तरीके से पाकिस्तानी कागजात बनवा कर उन्हे सीमापार भेजने की कोशिश कर रहे थे. परवेज और उसका नेटवर्क दिल्ली में सेना के लोगों से संपर्क साधने की कोशिश कर रहा था.
-
दादरी विधायक के घर का घेराव करने जा रहे किसानों को पुलिस ने सेक्टर 70 में रोका
जमीन अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर किसानों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. नोएडा के किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. सैकड़ों की संख्या में किसान आज दादरी विधायक तेजपाल नागर के घर घेराव करने जा रहे थे तभी किसानों को पुलिस ने सेक्टर 70 में रोक लिया है.
-
पंजाब CM मान की दो टूक, भ्रष्टाचार करने वाला कोई भी नेता और अफसर बर्दाश्त नहीं
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोलते हुए कहा, पंजाब में भ्रष्टाचार करने वाला कोई भी नेता या अफसर अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीएम भगवंत मान ने उदाहरण देते हुए कहा कि आजादी के 75 सालों में ऐसा पहली बार है जब जिस पार्टी की राज्य में सरकार हो उसने ही भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर अपने ही मंत्री या विधायक को जेल भेज दिया हो. भगवंत मान ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाला चाहे किसी भी पार्टी का हो या खुद उनकी पार्टी का हो उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी और पंजाब में जनता के पैसे की लूट नहीं करने दी जाएगी.
-
अगले पांच दिन तक सामान्य से अधिक रहेगा तापमान- IMD
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले पांच दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री अधिक दर्ज किए जाने का अनुमान है. देश के कई हिस्सों में पहले से ही अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा है जो आमतौर पर मार्च के पहले सप्ताह में दर्ज किया जाता है. इसने इस साल तीव्र गर्मी और लू को लेकर चिंताओं को बढ़ा दिया है.
-
अमन विहार में MCD की लापरवाही, बच्चे अपार्टमेंट में थे और बाहर से कर दिया सील
दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके के कर्ण विहार पार्ट 5 में एमसीडी की लापरवाही का मामला सामने आया है. बहुमंजिला इमारत को सील करने पहुंचे एमसीडी के दस्ते ने बिना चेक किए इमारत को सील कर दिया. बताया जा रहा है कि जिस इमारत को एमसीडी ने सील किया था उसमें दो बच्चे मौजूद थे. कई घंटे तक बच्चे इमारत में फंसे रहे, जिन्हें सील तोड़कर निकाला गया.
-
मध्य प्रदेश में ड्राइवर की गलती से दो बारातियों की मौत
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बारात में शामिल एक जीप के चालक ने वाहन चलता छोड़, ड्राइविंग सीट पर एक अन्य शख्स को बैठा दिया और खुद नाचने चला गया. इस दौरान अचानक जीप की रफ्तार बढ़ गई और वह बारात में नाच रहे लोगों के समूह में घुस गईृ. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए.
-
इमरजेंसी जैसे हालात, बीजेपी विपक्षी दलों का दम घोंट रही है... संजय राउत
महाराष्ट्र से सांसद और शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, वह कोई बड़ी न्यूज बनाना चाहते थे इसलिए उन्होंने पवन खेड़ा को गिरफ्तार किया. वहीं 24 घंटे पहले छत्तीसगढ़ में सीएम के करीबी और कांग्रेस नेताओं पर ईडी और सीबीआई के छापे मारे जा रहे थे. वह (बीजेपी) विपक्षी दलों का दम घोंट रहे हैं.
-
पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत
पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है और सुनवाई के दौरान यह भी कहा है कि उनके खिलाफ जितने भी मामले अलग-अलग जगहों पर दर्ज किए गए हैं उनकी सुनवाई एक साथ की जाएगी.
-
कानपुर में हुए हत्याकांड में पुलिस-प्रशासन जिम्मेदार: अखिलेश
कानपुर देहात कांड पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा, कानपुर देहात में प्रशासन जागरूक होता तो मां बेटी नहीं जलती. प्रशासन वहां से भाग निकला. मौके पर प्रशासन जाकर उन्हें बचाना चाहिए था. योगी सरकार में पुलिस ने बेटे को सर्दी में नंगा कर दिया.
-
सुप्रीम कोर्ट में पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर सुनवाई जारी
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. इस दौरान सिंघवी ने पवन खेड़ा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दलील दी और कहा कि खेड़ा ने पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी पर माफी मांगी थी और कहा था कि वह स्लिप ऑफ टंग था. वहीं असस पुलिस की ओर से वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, पवन खेड़ा को हिरासत में लिया गया है और उन्हें कोर्ट के सामने ट्रांजिट रिमांड के लिए पेश किया जाएगा.
-
कांग्रेस और JDS दोनों ही परिवारवादी पार्टियां- अमित शाह
कर्नाटक में बल्लारी में 'विजय संकल्प समावेश' में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस और JDS दोनों ही परिवारवादी पार्टियां हैं. JDS को दिया गया आपका एक-एक वोट कांग्रेस को जाने वाला है और कांग्रेस को दिया गया एक-एक वोट सिद्धारमैया और दिल्ली का एटीएम बनी उनकी सरकार को जाने वाला है. मोदी सरकार ने PFI पर प्रतिबंध लगा दिया. जब कांग्रेस का शासन था, तो PFI के खिलाफ 1,700 मामले वापस ले लिए गए थे.'
-
हिमंत बिस्वा ने फर्जी FIR दर्ज कर पवन खेड़ा को गिरफ्तार करवाया- सुरजेवाला
दिल्ली में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'हिमंत बिस्वा सरमा जी ने असम में एक फर्जी FIR दर्जकर पवन खेड़ा को गिरफ्तार करवाया है. पवन खेड़ा का कसूर क्या है? हम इसके खिलाफ कानूनी तरीके और राजनीतिक तरीके से लड़ेंगे.'
-
पवन खेड़ा की गिरफ्तारी का मामला पहुंचा SC, आज 3 बजे सुनवाई
पवन खेड़ा की गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. वरिष्ठ अधिवक्ता एएम सिंघवी ने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के समक्ष मामले का उल्लेख किया है. शीर्ष अदालत दोपहर 3 बजे सुनवाई करेगी.
-
सिसोदिया ने शिक्षकों की ट्रेनिंग वाली फाइल LG के पास फिर भेजी
शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने की फाइल पर दिल्ली के LG विनय कुमार सक्सेना को मनीष सिसोदिया ने फिर से चिट्ठी लिखी है. सिसोदिया ने लिखा है कि LG एक महीने से शिक्षकों की ट्रेनिंग की फाइल दबाकर बैठे हैं. उन्होंने सरकारी नियमों का हवाला देते हुए अनुमति दिए जाने की बात कही है. LG किसी फाइल को 15 दिन से ज़्यादा नहीं रोक कर रख सकते. शिक्षकों की ट्रेनिंग की फाइल 20 जनवरी से रोककर बैठे हैं.
-
'BJP कानून नहीं मानती', पवन खेड़ा को लेकर बोले अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा, 'कांग्रेस नेता(पवन खेड़ा)के साथ जो किया गया वो निंदनीय है. इस तरह की कार्रवाई तब की गई जब वो विमान में बैठने जा रहे थे. ये बीजेपी की कोई नई रणनीति नहीं है क्योंकि जब मैं प्रयागराज जाना चाहता था तब इन्होंने मुझे भी विमान में चढ़ने नहीं दिया था. BJP कानून नहीं मानती.'
-
गाजियाबाद: स्कूल बस में लगी आग, बस में सवार थे 35 बच्चे
गाजियाबाद की स्कूल बस में शार्ट सर्किट से आग लगी है. बस में 35 बच्चे सवार थे. सभी स्कूल के छात्रों को बाहर निकाला गया है. बैटरी में शार्ट सर्किट से आग लगी. फायर सिलेंडर से आग बुझाई गई. देहरादून पब्लिक स्कूल की बस है. पूरी खबर यहां पढ़ें...
-
सपा विधायक विजमा यादव दोषी करार
प्रयागराज में सपा विधायक विजमा यादव दोषी करार दी गई है. 22 साल पुराने मामले में एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है. आईपीसी की धारा 147/ 341/ 504/ 353 /332 और 7 सीएलए एक्ट में दोषी करार दिया गया है. एमपी-एमएलए कोर्ट थोड़ी देर में फैसला सुनाएगी.
-
ED ऑफिस पहुंचे CM केजरीवाल के PA
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के PA प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पहुंच गए हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें आबकारी घोटाले की चल रही जांच के संबंध में तलब किया है.
-
पवन खेड़ा को ले गई दिल्ली पुलिस, रखा जाएगा नजरबंद
दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को असम पुलिस का नजरबंदी आदेश दिखा दिया है. कांग्रेस को लिखित में ऑर्डर मिल गया है. अब कांग्रेस संतुष्ट है. पुलिस पवन खेड़ा को ले गई है.
-
G20 विश्व की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का समूह- जयशंकर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पुणे में कहा, 'हम आज यहां तब एकत्रित हुए हैं जब भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है. G20 विश्व की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का समूह है. अंतर्राष्ट्रीय परंपराओं में एक बहुत कठिन क्षण में G20 की अध्यक्षता एक बहुत विशेष जिम्मेदारी है.'
-
दिल्लीः ओयो रूम में युवती का शव फंदे से लटका मिला
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि उत्तम नगर इलाके में स्थित ओयो रूम में एक युवती का शव फंदे से लटका मिला. प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. युवती पिछले दो दिनों से लापता थी. मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.
-
यूपी में समाजवादी पार्टी चलाएगी जाति जनगणना संगोष्ठी अभियान
यूपी में समाजवादी पार्टी जाति जनगणना संगोष्ठी अभियान शुरू करेगी. विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर जनगणना संगोष्ठी अभियान आयोजित होगा. समाजवादी पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राज्यपाल कश्यप के नेतृत्व में अभियान शुरू होगा.
-
सीएम खट्टर ने 183950 करोड़ रुपये का बजट किया पेश
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य का 183950 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. हरियाणा विधानसभा के नए भवन के लिए बजट में 50 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
-
नीतीश कुमार को अब कोई नहीं पूछता- अश्विनी कुमार चौबे
बिहार की राजधानी पटना में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, 'उन्होंने (नीतीश कुमार) पूरे बिहार को जंगलराज में धकेलने का काम किया है. जब वो BJP में थे तो वो नीतीश कुमार थे अब उन्हें कोई नहीं पूछता. आने वाले दिनों में इनका दल समाप्त हो जाएगा और 2025 में बिहार में BJP की सरकार बनने वाली है.'
-
मथुरा के मंदिरों में रंग पर्व होली का उल्लास
रंगों के त्योहार होली की आहट के बीच मथुरा जिले के मंदिरों में रंग पर्व का उल्लास चरम पर है. रोजाना सुबह-शाम सभी प्रमुख मंदिरों में ठाकुरजी के समक्ष अबीर-गुलाल भेंट किया जा रहा है और प्रसाद के रूप में उसे श्रद्धालुओं के ऊपर भी बरसाया जा रहा है. सम्पूर्ण ब्रज मंडल के मंदिरों में बसंत पंचमी के दिन ही होली की शुरुआत हो जाती है. इसी दिन सभी शहर-कस्बों के प्रमुख चौराहों पर होली का डांढ़ा (लकड़ी का एक टुकड़ा, जिसके आसपास के दायरे में ही होली जलाई जाने वाली लकड़िया-कंडे इत्यादि जमा किए जाते हैं) गाड़ दिया जाता है.
-
पवन खेड़ा को विमान से उतारा गया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा को इंडिगो फ्लाइट 6c 204 से उतार दिया गया. पवन खेड़ा पर एक एफआईआर दर्ज है इसलिए उन्हें चढ़ने नहीं दिया गया. विमानन कंपनी के इस फैसले का कांग्रेस नेता विरोध कर रहे हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें...
-
एक्साइज घोटालाः CM केजरीवाल के PA को समन
प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली में एक्साइज घोटाले की जारी जांच के सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए को पूछताछ के लिए समन भेजा है.
-
महाराष्ट्र संकटः यह राज्यपाल का अधिकार है या नहींः CJI
महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. सीजेआई की संविधान पीठ से उद्धव ठाकरे गुट की ओर से वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि पार्टी में दो फाड़ होने की स्थिति में सरकार बनाने को लेकर गवर्नर खुद से कदम आगे नहीं बढ़ा सकते हैं.इस पर सीजीआई डीवाई चंद्रचूड़ ने पूछा कि जब आपके पास बहुमत की स्थिति नहीं हो, तब संवैधानिक पद पर बैठे गवर्नर क्या सरकार बनाने को लेकर कोई कदम नहीं बढ़ाएंगे. यह राज्यपाल का अधिकार है या नहीं. सिब्बल ने कहा कि राज्यपाल का कदम संविधान के अनुरूप नहीं था.
सीजेआई ने कहा, "राज्यपाल कह सकते हैं कि बहुमत किसके पास हैं, जबकि आपने विधायकों की बड़ी संख्या खो दी हो. प्रथम दृष्टया ऐसा हो सकता है. आखिर राज्यपाल की क्या भूमिका है." सिब्बल ने कहा कि सदन में पहले बहुमत पर फैसला होता है. जब वहां नहीं होती तब राज्यपाल की भूमिका शुरू होती है. इस मामले में ऐसा नहीं हुआ. राज्यपाल ने पहले ही शपथ दिला दी.
-
चेन्नईः SC फैसले के बाद EPS गुट ने मनाया जश्न
चेन्नई में एडप्पादी के पलानीस्वामी (EPS) गुट के समर्थकों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जमकर जश्न मनाया. सुप्रीम कोर्ट ने एडप्पादी के पलानीस्वामी को AIADMK के अंतरिम जनरल सेकेट्री बनाए रखने के फैसले को बरकरार रखा है.
-
OPS की याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच के फैसले को चुनौती देने वाली ओ पन्नीरसेल्वम (ओपीएस) की याचिका खारिज कर दी है.
-
हरियाणा में थोड़ी देर में पेश होगा बजट
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल थोड़ी देर में हरियाणा विधानसभा सदन में बजट पेश करेंगे. बजट पेश करने से पहले बजट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट की कॉपी पर हस्ताक्षर कर दिया है.
-
थाने में तैनात दारोगा ने की खुदकुशी
कासगंज थाने में तैनात दारोगा ने खुदकुशी कर ली है. दरोगा ने फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी. दारोगा तिरमल सिंह कोतवाली सोरों में तैनात था. ऑन ड्यूटी खुदकुशी से हड़कंप मच गया है. पुलिस के आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
-
एनर्जी वर्ल्ड के लोग भारत में करें निवेशः PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत रिन्यूवेबल इनर्जी रिसोर्सेंज में जितना कमांडिंग पोजिशन में होगा उतना ही बड़ा बदलाव वो विश्व में ला सकता है. यह बजट भारत को ग्लोबल ग्रीन इनर्जी मार्केट में एक लीड प्लेयर के रूप में स्थापित करने में भी एक बड़ी भूमिका निभाएगा. मैं आज एनर्जी वर्ल्ड से जुड़े हर स्टॉक होल्डर को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करता हूं."
-
बजट उज्ज्वल भविष्य का शिलान्यासः PM मोदी
बजट को लेकर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस साल के बजट में भी इंडस्ट्री के लिए 'ग्रीन क्रेडिट' हैं तो किसानों के लिए पीएम-प्रणाम योजना है. ग्रीन ग्रोथ को लेकर इस साल के बजट में जो प्रावधान किए गए हैं वो एक तरह से हमारी भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य का शिलान्यास है."
-
नए युग के सुधार को आगे बढ़ाता है बजट- PM मोदी
हरित विकास पर बजट के बाद के पहले वेबिनार को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2014 के बाद से भारत में जितने बजट आए हैं उनमें एक पैटर्न रहा है. पैटर्न ये है कि हमारी सरकार का हर बजट वर्तमान चुनौतियों के समाधान के साथ ही नए युग के सुधार को आगे बढ़ाता रहा है."
-
अमित शाह की आज कर्नाटक में जनसभा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुरुवार को कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मई में होने वाले चुनावों के लिए रणनीति पर चर्चा करेंगे और पार्टी की तैयारियों को नए सिरे से गति देने का प्रयास करेंगे. अमित शाह बेल्लारी जिले के संदूर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह बेंगलुरु जाएंगे, जहां वह एक संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
पार्टी सूत्रों के अनुसार, वह चुनाव तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कर्नाटक बीजेपी के कद्दावर नेता बी एस येदियुरप्पा और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ कई बैठकें करेंगे. (भाषा)
-
MCD की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
भारी हंगामे के बीच MCD का सदन कल सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
-
गर्भावस्था या डिलिवरी के दौरान हर 2 मिनट में 1 महिला की मौत- UN
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि पिछले 20 सालों में मातृ मृत्यु दर में एक तिहाई की गिरावट के बावजूद गर्भावस्था या डिलिवरी संबंधी जटिलताओं की वजह से हर दो मिनट में एक महिला की मौत हो जाती है. सबसे ज्यादा खराब स्थिति वेनेजुएला की है, जहां पर इस दौरान 182.80 फीसदी का उछाल देखा गया है.
-
NIA ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का कहना है कि आतंकवादी-गैंगस्टर-ड्रग तस्करों के सांठगांठ का भंडाफोड़ करने के लिए 8 राज्यों में 76 ठिकानों पर एनआईए द्वारा हाल ही में की गई छापेमारी के बाद, एजेंसी ने लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया और गोल्डी बराड़ सहित गैंगस्टरों के सहयोगियों के रूप में काम करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. आगे की जांच चल रही है. एजेंसी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में लकी खोखर, लखवीर सिंह, हरप्रीत, दलीप बिश्नोई, सुरिंदर और हरिओम शामिल हैं.
-
पहले भारतीय गवर्नर-जनरल के पोते का कांग्रेस से इस्तीफा
भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी के पोते सीआर केसवन ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
-
शामलीः शादी से लौटने के दौरान हादसा, 3 की मौत, 2 गंभीर
शामली में भी एक हादसा हुआ है. कांधला कस्बा निवासी तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई. जबकि दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. 5 दोस्त कार के द्वारा शादी से घर लौट रहे थे. यह हादसा कैराना कोतवाली क्षेत्र के ऊंचा गांव के बीच हुआ. इससे पहले पीलीभीत में ऐसा ही हादसा हुआ था. जिसमें शादी समारोह से वापस घर लौट रहे 3 दोस्तों की हादसे में मौत हो गई.
-
पीलीभीतः शादी से लौट रहे 3 युवकों की मौत
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बड़ा हादसा हो गया है. शादी समारोह से वापस घर लौट रहे 3 दोस्तों की हादसे में मौत हो गई. एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया है. हादसा इतना तेज था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. बीसलपुर कोतवाली इलाके के पकड़िया मंगली गांव के पास का मामला है.
-
गाजा से 6 रॉकेट दागे गएः इजराइल
इजराइली रक्षा बल ने कहा है कि उसके दक्षिणी क्षेत्र में सायरन की आवाज सुनाई दे रही है. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, गाजा की ओर से इजरायली क्षेत्र में 6 रॉकेट दागे गए. आईडीएफ एरियल डिफेंस एरे द्वारा 5 रॉकेटों को रोक दिया गया, लेकिन 1 रॉकेट एक खुले क्षेत्र में गिर गया.
-
बिहारः मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतरे
बिहार के सासाराम में मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए. गया -डीडीयू रेलखंड के पहलेजा तथा करबंदिया रेलवे स्टेशन के बीच यह हादसा हो गया. डेडीकेटेड फ्रंट कोरिडोर का अप तथा डाउन दोनों पर परिचालन बाधित हो गया है.
-
दिल्ली: MCD सदन की कार्यवाही 12वीं बार स्थगित
दिल्ली नगर निगम के एमसीडी सदन में फिर से हंगामा हुआ है. हंगामे के चलते सदन को फिर से स्थगित कर दिया गया है. 1 घंटे के लिए सदन को स्थगित किया गया है. भारी हंगामे के बीच MCD के सदन की कार्यवाही 12वीं बार स्थगित की गई.
मेयर ने साफ कर दिया है कि MCD सदन में जो तोड़फोड़ की गई उस मामले पर CCTV फुटेज देखकर आइडेंटिफाई किया जा रहा है.
-
अमित शाह का आज से 3 राज्यों का दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुरुवार से तीन दिनों के लिए कर्नाटक, मध्य प्रदेश और बिहार का दौरा करेंगे. इस दौरान वह बेंगलुरु में एक संवाद सत्र, सतना में एक आदिवासी सभा में भाग लेंगे और पटना में किसानों तथा मजदूरों के एक समागम को संबोधित करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री 23 फरवरी को कर्नाटक के बेल्लारी में विजय संकल्प समावेश में भाग लेंगे.
राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इन तीनों राज्यों में अमित शाह की यात्रा को अहम माना जा रहा है क्योंकि मई महीने में कर्नाटक विधानसभा के चुनाव होने हैं जबकि मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक चुनाव होंगे. दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं. (भाषा)
-
दो दिवसीय पंजाब निवेशक सम्मेलन आज से
दो दिवसीय प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन आज गुरुरवार से मोहाली में शुरू होगा. इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पंजाब को निवेश के लिए सर्वश्रेष्ठ गंतव्य के रूप में पेश करेगी. अधिकारियों ने यहां कहा कि सम्मेलन में कृषि-खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, पर्यटन, सूचना प्रौद्योगिकी और स्टार्टअप सहित प्रमुख क्षेत्रों पर नौ सत्र आयोजित किए जाएंगे. निवेशक सम्मेलन का विषय 'इनवेस्ट इन द बेस्ट' है, जिसमें राज्य सरकार ने पंजाब को देश में सबसे पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में पेश किया है. (भाषा)
-
पूर्व न्यायाधीश के खिलाफ केस, CBI ने दर्ज किया मामला
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एसएन शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दिसंबर 2019 में उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के तत्कालीन न्यायाधीश शुक्ला और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई ने तलाशी ली थी. इस दौरान सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के दस्तावेज और अन्य संपत्तियां मिलने का दावा किया.
-
गुजरातः बीएसएफ ने पकड़े तीन पाकिस्तानी मछुआरे
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप एक खाड़ी से तीन पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा और उनकी नौका जब्त कर ली. बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि ये मछुआरे सरक्रीक में भारतीय सीमा में आ गए थे. उनकी पहचान कराची के निवासी सैयद गुलाम मुर्तुजा (65), बशीर जावद (60) और अकबर अली अब्दुल गनी (54) के रूप में की गई है. इन तीनों ने बीएसएफ अधिकारियों को बताया कि वे अनजाने में भारतीय क्षेत्र में पहुंच गए क्योंकि उनकी नौका के इंजन में खराबी आ गई थी और ऊंची लहर एवं तेज हवा के चलते उनकी नौका इधर आ गई. बीएसएफ ने कहा कि उनके पास से या उनकी नौका से कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है. (भाषा)
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप एक खाड़ी से तीन पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा और उनकी नौका जब्त कर ली. बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि ये मछुआरे सरक्रीक में भारतीय सीमा में आ गए थे. बीएसएफ ने कहा कि उनके पास से या उनकी नौका से कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है. दूसरी ओर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के अभियंता वीके राम को धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया. अधिकारियों के अनुसार यह धनशोधन मामला राज्य ग्रामीण विकास विभाग और उसकी कुछ योजनाओं में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है. वहीं रिश्वत केस में अपने पीए रिशम गर्ग की गिरफ्तारी के बाद से ही पंजाब विजिलेंस की जांच के रडार पर चल रहे आम आदमी पार्टी के भटिंडा देहाती से विधायक अमित रतन कोटफत्ता को आखिरकार विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है. देश-दुनिया की खबरों के लिए पेज पर लगातार बने रहें...
Published On - Feb 23,2023 7:36 AM