फेमस होने के लिए बनाए मारपीट के फेक वीडियो, तमिलनाडु में झारखंड के 2 मजदूर अरेस्ट
Migrant Workers Beaten In Tamil Nadu: तमिलनाडु में हिंदी भाषी मजदूरों के साथ मारपीट और हत्या की झूठी खबरों के बीच पुलिस ने झारखंड के दो मजदूरों को गिरफ्तार किया है, जिसने फेमस होने के लिए अपने साथ मारपीट का दावा किया था और वीडियो बनाया था.
तमिलनाडु: दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट और हत्याओं की झूठी खबरों के बीच तमिलनाडु पुलिस ने झारखंड के एक प्रवासी मजदूर और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. उसने लोकप्रियता हासिल करने के लिए फेक वीडियो बनाया था और सोशल मीडिया पर शेयर किया था. पुलिस ने कहा कि दोनों प्रवासी मजदूरों ने अशांति पैदा करने के लिए वीडियो बनाए जिसमें वे दावा कर रहे हैं कि उनके साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट की.
पुलिस ने बताया कि मनोज यादव और उसके दोस्त ने वीडियो में तमिलनाडु और झारखंड सरकार से अपने घर लौटने में मदद की गुहार लगा रहा है. तमिलनाडु पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “तांबरम सिटी पुलिस ने इसकी जांच की और पता चला, यह वीडियो मनोज यादव द्वारा लोकप्रियता हासिल करने और प्रवासी मजदूरों के बीच अशांति पैदा करने के लिए बनाया गया था.” मनोज यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में बिहार के प्रवासियों पर हमले का Fake वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार, 3 पर FIR
झारखंड के मजदूर का कबूलनामा
तमिलनाडु पुलिस ने यादव का एक कबूलनामा वीडियो भी जारी किया जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, मैंने और मेरे दोस्तों ने एक फेक वीडियो बनाया. मैं 25 साल से तमिलनाडु में रह रहा हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं हुई है. खाना, रहना सब कुछ मिलता है. मेरे दोस्तों ने लोकप्रियता हासिल करने के लिए वीडियो डाला. ये सब झूठ हैं.
One manoj Yadav of Jharkhand and his friends, who are migrant workers residing at maraimalai Nagar area, created a video as if they are beaten up by Tamil people, and facing lot of problems in their work place (1/3) pic.twitter.com/PSajzsEnvj
— Tamil Nadu Police (@tnpoliceoffl) March 7, 2023
सीएम स्टालिन ने प्रवासी मजदूरों से की मुलाकात
तमिलनाडु में प्रवासी श्रमिकों की एक बड़ी संख्या है, जिनमें से कई बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करते हैं. इस बीच, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन मंगलवार को कुछ प्रवासी कामगारों के पास पहुंचे और उन्हें सुरक्षित वर्क एनवायरोमेंट का आश्वासन दिया. स्टालिन ने यह भी आरोप लगाया कि धार्मिक और जाति आधारित हिंसा भड़काकर राज्य सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है. तिरुनेलवेली जिले के एक कारखाने में प्रवासी श्रमिकों के एक समूह के साथ बातचीत करते हुए, स्टालिन ने कहा: अफवाहें फैलाई जा रही हैं. आपको उन पर विश्वास नहीं करना है. हम चीजों का ध्यान रखेंगे.
ये भी पढ़ें: बिहार सरकार की टीम ने चेन्नई में मजदूरों से की मुलाकात, बोले- वायरल हुए फर्जी वीडियो