News Bulletin: चीन की साजिश, 5वीं बार CM बने रियो, बलूचिस्तान में विस्फोट

News Bulletin: चीन की साजिश, 5वीं बार CM बने रियो, बलूचिस्तान में विस्फोट

Breaking Morning News Headlines in Hindi: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंगलवार को पीएम मोदी को पत्र लिखा, आम आदमी पार्टी एक बार फिर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ हमलावर. आइए जानते हैं 7 मार्च की उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं.

Todays News Bulletin: नमस्कार, रंगों का त्योहार होली की शुभकामनाओं के साथ स्वागत है आपका टीवी9 भारतवर्ष के खास न्यूज बुलेटिन में. यहां आपको मिलेगी देश-विदेश, सियासत की उठापटक, खेल का रोमांच, मनोरंजन, ज्ञान-विज्ञान से जुड़ी हर वो खबर जो मंगलवार की हेडलाइंस बनीं. इस क्रम में सबसे पहले बात करते हैं चीन की. हमारा पड़ोसी देश चीन बाज आने के लिए तैयार नहीं है. वो भारत के खिलाफ कभी सीमा पर तो कभी टेक्नोलॉजी के जरिए साजिशें कर रहा है और उसकी इन साजिशों में चीन के मोबाइल फोन की बड़ी भूमिका है, जिससे निपटने के लिए समय-समय पर भारत अलग-अलग तरह के एक्शन लेता रहा है.

कई बार तो चीन के मोबाइल ऐप्स भी बैन किए जा चुके हैं. अब खबर ये आ रही है कि चीन मोबाइल फोन के जरिए नए सिरे से भारतीय सेना की खुफिया जानकारी हासिल करने में जुटा है. इसे रोकने डिफेंस इंटेलिजेंस यानी रक्षा मंत्रालय के खुफिया विभाग ने सेना को सतर्क किया है. नगालैंड में भी एनडीपीपी के नेफ्यू रियो की अगुवाई में बनी सर्वदलीय सरकार आज शपथ ले ली है. नेफ्यू रियो 5वीं बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. नागालैंड के राज्यपाल ला गणेशन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. साथ ही तदितुई रंगकौ ज़ेलियांग और यानथुंगो पैटन ने उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आज यानी मंगलवार को पीएम मोदी को पत्र लिखा है, उन्होंने पत्र में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की बिना शर्त रिहाई देने की मांग की है. स्टालिन ने आगे कहा कि राज्यपाल के कार्यालय सहित जांच एजेंसियों, दुरुपयोग भारत में जीवंत लोकतंत्र को कभी भी मजबूत नहीं कर सकता. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं :-

1- फिर सवालों के घेरे में चाइनीज मोबाइल

हमारा पड़ोसी देश चीन बाज आने के लिए तैयार नहीं है. वो भारत के खिलाफ कभी सीमा पर तो कभी टेक्नोलॉजी के जरिए साजिशें कर रहा है और उसकी इन साजिशों में चीन के मोबाइल फोन की बड़ी भूमिका है, जिससे निपटने के लिए समय-समय पर भारत अलग-अलग तरह के एक्शन लेता रहा है. कई बार तो चीन के मोबाइल ऐप्स भी बैन किए जा चुके हैं. अब खबर ये आ रही है कि चीन मोबाइल फोन के जरिए नए सिरे से भारतीय सेना की खुफिया जानकारी हासिल करने में जुटा है. इसे रोकने डिफेंस इंटेलिजेंस यानी रक्षा मंत्रालय के खुफिया विभाग ने सेना को सतर्क किया है. पढ़ें पूरी खबर

2- Nagaland: 5वीं बार CM बने नेफ्यू रियो

नगालैंड में भी एनडीपीपी के नेफ्यू रियो की अगुवाई में बनी सर्वदलीय सरकार ने शपथ ले ली है. नेफ्यू रियो 5वीं बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. नागालैंड के राज्यपाल ला गणेशन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. साथ ही तदितुई रंगकौ ज़ेलियांग और यानथुंगो पैटन ने उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी शामिल हुए. पढ़ें पूरी खबर

3-बलूचिस्तान में विस्फोट

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में गैस रिसाव के कारण हुए विस्फोट में एक महिला और दो नाबालिग लड़कियों सहित कम से कम सात सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार रात सिरी कलां इलाके में गैस रिसाव के कारण हुए विस्फोट की वजह से मिट्टी की दीवार वाले एक कमरे के धंसने के बाद हुई. पढ़ें पूरी खबर.

4- सिसोदिया की गिरफ्तारी पर स्टालिन का PM मोदी को खत

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंगलवार को पीएम मोदी को पत्र लिखा है, उन्होंने पत्र में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की बिना शर्त रिहाई देने की मांग की है. स्टालिन ने आगे कहा कि राज्यपाल के कार्यालय सहित जांच एजेंसियों, दुरुपयोग भारत में जीवंत लोकतंत्र को कभी भी मजबूत नहीं कर सकता. बता दें सिसोदिया को दिल्ली की आबकारी नीति मामले में अरेस्ट किया गया है. आप नेता को सीबीआई कोर्ट ने सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. पढ़ें पूरी खबर

Manish Sisodia Arrest: CM विजयन ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- CBI-ED का हो रहा गलत इस्तेमाल

5- ISRO ने गिराई 1000 किलो वजनी मेघा-ट्रॉपिक्स-1 सैटेलाइट

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने मेघा-ट्रॉपिक्स-1 सैटेलाइट को डिऑर्बिट कर दिया है. मंगलवार शाम को नियंत्रित तरीके से धरती पर गिरा दिया गया. इस सैटेलाइट का वजन हजार किलोग्राम के करीब बताया जा रहा है. जलवायु परिवर्तन की स्टडी के लिए इसे 12 अक्टूबर 2011 को लॉन्च किया गया था. इसरो और फ्रांस की स्पेस एजेंसी CNES ने इसे लॉन्च किया था. पढ़ें पूरी खबर

6- अफगानिस्तान की मदद में अड़ंगा नहीं बनेगा पाकिस्तान

भारत और 5 मध्य एशियाई देशों ने आज यानी 7 मार्च को आतंकवाद और उग्रवाद के खतरों का साथ मिलकर मुकाबला करने के तरीकों पर चर्चा की और इस बात पर जोर दिया कि अफगानिस्तान की धरती का उपयोग किसी आतंकी गतिविधि की योजना बनाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए. ये बैठक नई दिल्ली में हुई.पढ़ें पूरी खबर

7- चाकू चलाने में एक्सपर्ट था आफताब

दिल्ली के महरौली में सनसनीखेज वारदात श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ मंगलवार को साकेत कोर्ट में दिल्ली पुलिस का सरकारी वकील ने पक्ष रखा. कोर्ट को वकील अमित प्रसाद ने बताया कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी आफताब एक प्रोफेशनल शेफ था, इसीलिए उसे बॉडी पार्ट्स को रखने का पूरा आइडिया था. अपने तजुर्बे के तहत ही उसने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या के बाद उसके शव के टुकड़े कर डीप फ्रीजर में रखा. पढ़ें पूरी खबर

8- खेल-खेल में गई जान

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर शहर में स्थित PVKK कॉलेज के छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई. छात्र तनुज नायक बीफार्मेसी फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था. इसी महीने एक तारीख को वो अपने कॉलेज के मैदान में अपने दोस्तों के साथ कबड्डी खेल रहा था, और खेलते- खेलते अचनाक वो गिर गया. उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर

9- अहमदाबाद टेस्ट से पहले रवींद्र जडेजा पर बड़ी खबर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 मार्च से अहमदाबाद में बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और फाइनल टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे हैं. अहमदाबाद में उसकी नजर सीरीज पर कब्जा जमाने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री करने पर भी है. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम अहमदाबाद पहुंच गई है और इसी बीच भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को लेकर एक बड़ी खुशखबरी खबर आई है. पढ़ें पूरी खबर

10- भारत में जर्मन विदेश मंत्री का स्वागत क्यों नहीं हुआ?

हाल में दिल्ली में जी 20 विदेश मंत्रियों की बैठक हुई, जिसमें जर्मनी की विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक ने भी हिस्सा लिया, लेकिन उनको लेकर सोशल मीडिया पर एक विवाद छिड़ गया. जब उनके विमान ने दिल्ली में लैंड किया, जब उनके स्वागत के लिए वहां कोई मौजूद नहीं था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इसे लेकर भारत में जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन ने सफाई दी है. उनका कहना है कि अन्नालेना बेयरबॉक का प्लेन दिल्ली में समय से पहले लैंड कर गया था. पढ़ें पूरी खबर

11- AAP ने LG पर लगाया कोर्ट को गुमराह करने का आरोप

आम आदमी पार्टी एक बार फिर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ हमलावर है. AAP सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि एक बहुत ही गंभीर मामला संज्ञान में आया है, जो दिल्ली के उपराज्यपाल से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना के ऊपर अहिंसा की प्रतिमूर्ति महात्मा गांधी के आश्रम में दंगा भड़काने समेत कई धाराओं में 21 साल पहले मुकदमा दर्ज हुआ था. पढ़ें पूरी खबर

12- होली से पहले 2 दिन में बिक गई 40 लाख बोतलें

दिल्ली ही नहीं पूरे देश में शराब घोटाले की चर्चा है. दिल्ली सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया इस स्कैम के कारण तिहाड़ के बैरक नंबर एक में बंद हैं. सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली के लोगों ने शराब खरीदने और पीने का रिकॉर्ड बना दिया है. जी हां, कोविड के बाद राजधानी दिल्ली में शराब की रिकॉर्ड बिक्री की बात सामने आ रही है. आइए आपको भी बताते हैं किस तर​ह के आंकड़ें सामने आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

13- PM प्रचण्ड ने ली थी 5000 लोगों की मौत की जिम्मेदारी

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचण्ड के खिलाफ सामूहिक नरसंहार का मुकदमा दर्ज हो गया है, बता दें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद माओवादी पीडित पक्ष के तरफ से वकीलों ने मुकदमा दायर किया है. कोर्ट ने 9 मार्च के लिए इसकी पेशी तय कर दी है. प्रचण्ड ते खिलाफ दो अलग अलग रिट दायर किया गया है. दोनों की सुनावाई एक साथ ही होगी. सुप्रीम कोर्ट ने 9 मार्च को सुबह 10 बजे सुनवाई के दौरान प्रधानमंत्री प्रचण्ड को कोर्ट में हाजिर होने के लिए वारंट भी जारी कर दिया है.पढ़ें पूरी खबर

14- जहां से हुई होली की शुरुआत, वहीं हिंदुओं के साथ जूतमपैजार

होली के रंगों की धूम है, होली के लोकगीत और उत्सव की इस फुहार को और रंगीन बना रहे हैं. देश भर में होली मनाने का क्रम शुरू हो चुका है, मगर जहां से होली खेलने की शुरुआत हुई वहीं हिंदुओं के साथ रंग खेलने पर जूतमपैजार की जा रही है. बात हो रही पाकिस्तान की पंजाब यूनिवर्सिटी के पीयू लॉ कॉलेज की. यहां कट्टर इस्लामिक छात्र संगठन ने हिंदू छात्रों पर सिर्फ इसलिए हमला किया, क्योंकि वे होली खेल रहे थे. इस हमले में 15 से अधिक छात्र घायल हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर

15- पति को कहा गया गुटका किंग, भड़क गईं सबा इब्राहिम

टीवी शो ससुराल सिमर का की लीड एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, एक्ट्रेस इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं. दोनों जल्द ही पेरेंट बनने वाले हैं. इस बीच दीपिका की ननद और उनके पति एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) भी चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल, कुछ वक्त पहले उनके भी प्रेग्नेंसी की खबरें उड़ी थीं लेकिन फिलहाल इस खबर को खारिज कर दिया गया है. यूट्यूबर सबा ने हाल ही में अपने पति के ट्रोल होने पर नाराजगी जताई है. पढ़ें पूरी खबर

16- अडानी ने समय से पहले चुकाया करीब 7,400 करोड़ का कर्ज

कई तरह के विवादों में घिरे अडानी ग्रुप ने मंगलवार को कहा कि उसने शेयरों को गिरवी रखकर लिए गए 7,374 करोड़ रुपये के कर्ज को चुका दिया है और इस तरह के अन्य लोन का भी वह मार्च अंत तक भुगतान कर देगा. अडानी ग्रुप ने एक बयान में कहा कि 7,374 करोड़ रुपये के शेयर-समर्थित कर्ज को निर्धारित अवधि से पहले ही चुका दिया गया है जबकि इनकी अवधि अप्रैल, 2025 में पूरी होने वाली थी. ग्रुप ने कहा कि लिस्टिड कंपनियों के शेयरों के एवज में लिए गए कर्ज को कम करने की प्रमोटर्स की प्रतिबद्धता के अनुरूप इनको तय समय से पहले चुका दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर

17- देश में कितनी तरह से मनाई जाती है होली?

डोला जात्रा, होला मोहल्ला और शिगमो… यह कोई जगह नहीं, होली के नाम हैं. होली जितनी रंग-बिरंगी है, इसे मनाने के तरीके भी उतनी ही खुशियों से भर देने वाले हैं. देश के ज्यादातर हिस्सों में इसे रंगपंचमी, फगुआ और बसंतउत्सव के तौर पर मनाया जाता है लेकिन कई ऐसे राज्य हैं जहां होली के उत्सव को अलग तरह से सेलिब्रेट किया जाता है. इसके रीति-रिवाज अलग हैं और इन्हें अलग-अलग नामों से जाना जाता है. जानिए इनके बारे में पढ़ें पूरी खबर

18- बिल गेट्स ने चलाई महिंद्रा की इलेक्ट्रिक गाड़ी

Microsoft के Co- founder Bill Gates ने हाल ही में इंटरनेट के लोगो को खुश कर दिया जब उन्होंने Mahindra Treo Electric Rickshaw चलाते हुए अपना एक वीडियो अपलोड किया. आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक रिक्शा चलाते हुए बिल गेट्स का एक वीडियो Instagram पर खूब वायरल हो गया है. वीडियो ने महिंद्रा ग्रुप के Anand Mahindra के साथ कई लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. बिल गेट्स ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो अपलोड किया है उसमें बिल गेट्स शुरुआत में इलेक्ट्रिक रिक्शा के रियरव्यू मिरर में देखते नजर आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर