सूरत से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट से टकराया पक्षी, अहमदाबाद करना पड़ा डायवर्ट

सूरत से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट से टकराया पक्षी, अहमदाबाद करना पड़ा डायवर्ट

इंडिगो के A320 विमान VT-IZI ने सूरत से उड़ाने भरी थी. उड़ान भरने के दौरान पक्षी के टकराने पर विमान को अहमदाबाद की ओर डायवर्ट कर दिया गया.

सूरत से दिल्ली जा रहे इंडियो एयरलाइंस के विमान से पक्षी के टकराने की घटना सामने आई है. बता दें इंडिगो के A320 विमान ने सूरत से उड़ाने भरी थी. उड़ान भरने के वक्त पक्षी के टकराने पर विमान को अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया. जिसकी अहमदाबाद में विमान की सुरक्षित लैंडिंग की गई. सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे पर इंडियो की फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी लोगों ने ने राहत की सांस ली.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पक्षी के टकराने से विमान को नुकसान होने की पुष्टि हुई. विमान की जांच की गई तो इंजन के पंखे का ब्लेड क्षतिग्रस्त मिला. विमान में 150 यात्री सवार थे. बता दें दो दिन में इंडिगो दो दिन में यह दूसरी फ्लाइट डायवर्ट हुई है. इस पहले 25 फरवरी को कोचीन से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में मेडिकल इमरजेंसी के कारण भोपाल के लिए डायवर्ट किया गया था.

दो दिन में दूसरी फ्लाइट डायवर्ट

इंडियो ने तभी बयान जारी करके यात्रियों से असुविधा के खेद व्यक्त किया था.वहीं बीते साल अक्तूबर में Akasa Air का विमान भी पक्षी से टकराया था. जिसके चलते विमान के आगे बुरी तरह से डैमेज हो गया था. इसके बाद विमान को मरम्मत के लिए अलग किया गया था.

कांग्रेस नेता को विमान पर नहीं चढ़ने दिया गया था

वहीं पिछले दिनों काग्रेस नेता पवन खेड़ा को इंडिगो के विमान में नहीं चढ़ने दिया गया था. जिसके चलते इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल हो गई थी. फ्लाइट के यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया. पवन खेड़ा को दिल्ली से रायपुर जाने वाली फ्लाइट से नीचे उतारा गया, फिर उन्हें हिरासत में लिया गया था.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान और चीन की खैर नहीं! ड्रोन्स का झुंड होगा भारत की सुरक्षा में तैनात