आज की ताजा खबर LIVE: J&K के रियासी में सड़क हादसा, 1 श्रद्धालु की मौत, 14 घायल

आज की ताजा खबर LIVE:  J&K के रियासी में सड़क हादसा, 1 श्रद्धालु की मौत, 14 घायल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त हिरोशिमा में है जहां उन्होंने जी7 समिट में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने और दूसरे नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की. इस बीच रविवार को पीएम मोदी दूसरे नेताओं के साथ हिरोशिमा पीस मेमोरियल पार्क पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं दूसरी ओर तेलंगाना में एक शख्स के पत्नी […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 21 May 2023 03:47 PM (IST)

    समुदायों के बीच कोई लड़ाई नहीं, मणिपुर में अब सब ठीक- सीएम बीरने

    इम्फाल में मणिपुर संघर्ष पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि अतीत बीत चुका है. अब हमारा मिशन मणिपुर राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करना है. समुदायों के बीच कोई लड़ाई नहीं है और न ही कोई लड़ाई होनी चाहिए. कहीं भी जब कोई सरकार कुछ करने की कोशिश करती है तो प्रतिरोध और स्वीकृति दोनों होते हैं.

  • 21 May 2023 03:45 PM (IST)

    जो वादा किया था, उसे लागू करना है- डीके शिवकुमार

    बेंगलुरु में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा कि हमारी एक ही प्राथमिकता है कि हमने कर्नाटक के लोगों से जो वादा किया था, उसे लागू करना है. हम जानते हैं कि लोग हमारी तरफ देख रहे हैं. हम दक्षिण से भारत की तरफ का एक प्रवेश द्वार बनना चाहते हैं.

  • 21 May 2023 03:44 PM (IST)

    केवल राजनीति और केंद्र को गाली देना चाहते हैं केजरीवाल- हर्षवर्धन

    नौकरशाहों के स्थानांतरण पर केंद्र के अध्यादेश पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया पर बीजेपी सांसद हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केवल राजनीति करना चाहते हैं और केंद्र सरकार और देश में सत्तारूढ़ दल को गाली देना चाहते हैं.

  • 21 May 2023 03:42 PM (IST)

    यूपी निकाय चुनाव में जीते उम्मीदवारों से मिलेंगे केजरीवाल

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यूपी निकाय चुनाव में जीते हुए नगर पालिका चैयरमेन, पार्षदों और सभासदों से आज मुलाक़ात करेंगे.शाम 4 बजे दिल्ली में निकाय चुनाव में जीते हुए चैयरमेन, पार्षदों और सभासदों से मुलाक़ात होगी.

  • 21 May 2023 03:18 PM (IST)

    J&K: रियासी में सड़क हादसा, 1 श्रद्धालु की मौत, 14 घायल

    जम्मू-कश्मीर के रियासी में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी रियासी में पलट गई जिसमें 1 श्रद्धालु की मौत हो गई. जबकि 14 लोग घायल हो गए हैं.

  • 21 May 2023 03:09 PM (IST)

    21 मई को कोलकाता में CM ममता से मिलेंगे केजरीवाल

    केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली को लेकर जारी अध्यादेश के विरोध में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार उतर आई है. आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद अगले हफ्ते 3 बड़े नेताओं से भी मिलने जा रहे हैं. केजरीवाल 24 मई को मुंबई में उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. अगले दिन 25 मई को शरद पवार से मिलेंगे. इससे पहले 23 मई को कोलकाता जाकर वह ममता बनर्जी से भी मिलेंगे. केंद्र के अध्यादेश को राज्यसभा में रोकने के लिए केजरीवाल ने मुहिम तेज कर दिया है.

  • 21 May 2023 03:03 PM (IST)

    केजरीवाल से बड़ा कोई भ्रष्टाचारी नहींः BJP

    बीजेपी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचारियों से मिले हुए हैं. केजरीवाल से बड़ा कोई भ्रष्टाचारी नहीं है.

  • 21 May 2023 02:59 PM (IST)

    SBI ने दी बड़ी राहत

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बड़ी राहत देते हुए कहा कि 2000 रुपए के नोटों को बदलने के लिए आईडी कार्ड और फॉर्म भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बिना फॉर्म और आईडी के ही नोट बैंक के किसी भी ब्रांच में बदला जा सकेगा.

  • 21 May 2023 02:44 PM (IST)

    मुंबईः समीर वानखेड़े से 3 घंटे तक पूछताछ

    मुंबई में समीर वानखेड़े से 3 घंटे तक पूछताछ की गई है. पूछताछ के बाद वानखेड़े सीबीआई दफ्तर से बाहर निकले. हालांकि वानखेड़े ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया.

  • 21 May 2023 02:29 PM (IST)

    UP: गोंडा में हत्या केस में 3 सगे भाई को उम्रकैद

    उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की एक कोर्ट ने हत्या और गैर-इरादतन जानलेवा हमले के करीब छह साल पुराने मामले में अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने 3 सगे भाइयों समेत एक ही परिवार के 4 सदस्यों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने हर दोषी पर 56-56 हजार रुपये का जुर्माना भी ठोका है.

  • 21 May 2023 01:47 PM (IST)

    अल सल्वाडोरः फुटबाल मैच के दौरान मची भगदड़, 12 की मौत, 500 घायल

    अल सल्वाडोर में एक फुटबाल मैच के दौरान भगदड़ मच जाने की वजह कम से कम 12 फुटबॉल प्रशंसकों की मौत हो गई जबकि 500 अन्य लोग घायल हो गए. राजधानी सैन सल्वाडोर से करीब 25 मील उत्तर-पूर्व में एक स्टेडियम में लोकल क्लब अलियांजा और एफएएस के बीच क्वार्टर फाइनल की मेजबानी खेला जा रहा था.

  • 21 May 2023 12:53 PM (IST)

    राजौरी जैसी घटना दोहरानी की साजिश

    खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर में जी-20 बैठक को लेकर आईएसआई का के2 डेस्क एक्टिव. घाटी में आत्मघाती हमले की आशंका. जैश के आतंकी टेलीग्राम पर मौजूद people front ग्रुप में घाटी में राजौरी जैसी आतंकी घटना को अंजाम देकर अशांति फैलाने की साजिश रच रहे हैं.

  • 21 May 2023 12:03 PM (IST)

    ईनामी नक्सली हिरासत में

    देश की सुरक्षा एजेंसियों को मिली बड़ी कामयाबी मिली है. कुख्यात नक्सली नेता को हिरासत में ले लिया गया है. हिरासत में लिया गया दिनेश गोप पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI ) का हेड है. उस पर 25 लाख का इनाम झारखंड और 5 लाख का इनाम NIA की ओर से रखा गया था. पिछले 15 साल से भारत की एजेंसियों, पुलिस और CRPF को इस नक्सली लीडर की तलाश थी. वह झारखंड में कई सालों से नक्सली गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. उसके खिलाफ 100 से ज्यादा आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. उसके कई साथी अब तक फरार हैं.

  • 21 May 2023 11:27 AM (IST)

    नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति करें, प्रधानमंत्री नहीं- राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को ही करना चाहिए न कि प्रधानमंत्री को.

  • 21 May 2023 10:59 AM (IST)

    दिल्लीः केजरीवाल से मिलने निकले CM नीतीश

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए कामराज मार्ग से बिहार के सीएम नीतीश कुमार निकल गए हैं. दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच थोड़ी देर में केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास पर मुलाकात होगी.

  • 21 May 2023 10:36 AM (IST)

    UP कैडर के IAS राम विलास गिरफ्तार

    यूपी कैडर के IAS राम विलास यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. यादव को आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले विजलेंस भी उन्हें गिरफ्तार कर चुकी है. IAS राम विलास पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के सचिव रहते हुए अकूत संपत्ति बनाने का आरोप है. यूपी स्टेट कार्डर के IAS राम बिलास 2017 में उत्तराखंड चले गए थे.

  • 21 May 2023 09:44 AM (IST)

    जापान की यात्रा सार्थक रही, PM मोदी

    जापान की 3 दिनों की यात्रा पूरी होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने यात्रा संपन्न होने पर ट्वीट कर कहा कि जापान की यात्रा सार्थक और उपयोगी रही. वैश्विक नेताओं के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई. थोड़ी देर में अब पापुआ न्यू गिनी के लिए निकल रहा हूं.

  • 21 May 2023 09:29 AM (IST)

    PM मोदी से फिर मिले राष्ट्रपति जेलेंस्की

    हिरोशिमा में G7 समिट का नौवां सत्र चल रहा है. जी 7 ग्रुप के नेता 8 गैर सदस्य देशों के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. सत्र के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और PM नरेंद्र मोदी के बीच फिर से मुलाकात हुई.

  • 21 May 2023 08:33 AM (IST)

    पापुआ न्यू गिनी के लिए आज रवाना होंगे PM मोदी

    पीएम नरेंद्र मोदी आज जापान की यात्रा संपन्न कर पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी का वहां पहुंचने पर पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री स्वागत करेंगे. आम तौर पर इस देश में सूर्यास्त के बाद आने वाले किसी भी नेता का औपचारिक तौर पर स्वागत नहीं किया जाता है, लेकिन पीएम मोदी के लिए इसमें बदलाव किया जाएगा और उनका पूर्ण औपचारिक स्वागत किया जाएगा.

  • 21 May 2023 08:27 AM (IST)

    हिरोशिमा में G7 समिट का आठवां सत्र

    हिरोशिमा में G7 समिट का आठवां सत्र चल रहा है. इस सत्र में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की भी शामिल हुए है.

  • 21 May 2023 07:59 AM (IST)

    ब्राजील के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिा में ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इंसियो लूला दा सिल्वा से मुलाकात की. आज उनके दौरे का तीसरा दिन है.

  • 21 May 2023 07:52 AM (IST)

    पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सोनिया गांधी, खरगे ने दी श्रद्धांजलि

    आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में वीर भूमि जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

  • 21 May 2023 07:00 AM (IST)

    पीएम मोदी से मिले प्रधानमंत्री सुनक

    पीएम मोदी के जापान दौरे का आज तीसरा दिन है. इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात की. थोड़ी देर में दोनों नेता द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

  • 21 May 2023 06:38 AM (IST)

    हरियाणा के झज्जर में आया भूकंप

    हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.5 मापी गई है. जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके हरियाणा के झज्जर में आया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त हिरोशिमा में है जहां उन्होंने जी7 समिट में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने और दूसरे नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की. इस बीच रविवार को पीएम मोदी दूसरे नेताओं के साथ हिरोशिमा पीस मेमोरियल पार्क पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं दूसरी ओर तेलंगाना में एक शख्स के पत्नी को मारकर खुद आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. उनके दो बच्चे भी थे. उनके शव फिलहाल अस्पताल में. उनका पोस्टमार्टम कर लिया गया है.

Published On - May 21,2023 6:32 AM